दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने पर डीडीए उपाध्यक्ष और डिप्टी डायरेक्टर अवमानना के दोषी करार - Plot allotment case

महिला के नाम पर प्लाट का आवंटन नहीं करने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने डीडीए के उपाध्यक्ष और डिप्टी डायरेक्टर को कोर्ट की अवमानना का दोषी करार दिया है. 30 अगस्त को दोनों को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.

दिल्ली विकास प्राधिकरण
दिल्ली विकास प्राधिकरण (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 18, 2024, 8:40 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने एक महिला के नाम से प्लाट रजिस्ट्री नहीं करने के आदेश का पालन नहीं करने पर डीडीए के उपाध्यक्ष और डिप्टी डायरेक्टर को कोर्ट की अवमानना का दोषी पाया है. गुरुवार को जस्टिस धर्मेश शर्मा की बेंच ने दोनों अधिकारियों को 30 अगस्त को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया. कोर्ट ने दोनों अफसरों को पेश होने का निर्देश देने के साथ ही डीडीए को निर्देश दिया कि वो चार हफ्ते के अंदर महिला के पक्ष में रोहिणी सेक्टर 8 स्थित प्लाट की रजिस्ट्री करें.

कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि रजिस्ट्री के लिए लगने वाले स्टापं पेपर का खर्च भी डीडीए को वहन करना होगा. दरअसल, महिला के मृत पति के नाम से डीडीए ने प्लाट आवंटित किया था. महिला ने प्लाट आवंटन के लिए पूरे पैसे भी जमा कर दिए थे, लेकिन बाद में डीडीए ने आवंटन रद्द कर दिया. डीडीए की ओर से प्लाट का आवंटन रद्द होने के बाद महिला ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

यह भी पढ़ेंःबीआरएस नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत 22 जुलाई तक बढ़ी, स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स रेफर

डीडीए ने महिला की याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि मूल रूप से प्लाट का आवंटन महिला के पति के नाम से किया गया था, इसलिए ये महिला के नाम से आवंटित नहीं किया जा सकता है. हाईकोर्ट ने डीडीए की दलील को खारिज करते हुए प्लाट का आवंटन महिला के नाम पर करने का आदेश दिया था. कोर्ट के आदेश के बावजूद डीडीए महिला के नाम से प्लाट की रजिस्ट्री नहीं कर रही थी. इसके बाद अब हाईकोर्ट ने डीडीए के उपाध्यक्ष और डिप्टी डायरेक्टर को कोर्ट की अवमानना का दोषी पाया है.

यह भी पढ़ेंःसुप्रीम कोर्ट की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में लगेगी 6 दिवसीय विशेष लोक अदालत

ABOUT THE AUTHOR

...view details