नई दिल्ली:आप आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि चांदनी चौक में डीडीए और पटेल नगर में रेलवे ने लोगों को बेघर करने के लिए नोटिस चस्पा किया है. इससे हजारों लोग परेशान हैं. लेकिन भाजपा के स्थानीय सांसद इस पर कुछ बोल नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने लोकसभा चुनाव 2024 में भी भाजपा के सातों सांसदों को जिताया. पर सभी सांसद जीतने के बाद गायब रहते हैं और जनता के बीच नहीं जाते.
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले सप्ताह में दो बड़ी घटनाएं हुई. पहली घटना चांदनी चौक में बड़े स्तर पर ध्वस्तीकरण किया गया. डीडीए ने सांसदों के निर्देश पर यह कार्रवाई की. स्थानीय सांसद प्रवीण खंडेलवाल वहां एक बार भी नहीं गए, न ही वे लोगों का फोन उठाते हैं. दिल्ली में सांसदों में पिछले 11 साल में कोई काम नहीं किया और अब वे यहां तोड़फोड़ करा रहे हैं. वहीं, पटेल नगर, लोहा मंडी और बुद्ध नगर में जगह-जगह पर रेलवे की ओर से नोटिस चस्पा कर दिया गया है, जिसमें झुग्गियों को खाली करने के लिए कहा गया है.