नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने 16-17 जुलाई को होने वाले मुहर्रम के दौरान शहर भर में होने वाले ताजिया जुलूसों के लिए तैयारी कर ली है. मोहर्रम को लेकर उत्तर पूर्वी जिला पुलिस के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की. डीसीपी कार्यालय में आयोजित इस बैठक में सीलमपुर के विधायक अब्दुल्ल रहमान, जिले के एसएसपी, एडिशनल एसपी, तमाम थानों के एसएचओ, अलग-अलग सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए.
इस दौरान डीसीपी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, "मोहर्रम जुलूस में हथियारों के प्रदर्शन पर रोक रहेगा. ताजिया की ऊंचाई 10 फीट ही रहनी चाहिए. इसके अलावा राज्य के सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती पर चर्चा की गयी है."
शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि, "शाहदरा में 30 जगह पर मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा. थाना स्तर और जिला स्तर पर अमन कमेटी की बैठक की गई है. आयोजकों को बुलाकर दिशा निर्देशों की जानकारियां दी गई है. तलवारों की नुमाइश पर रोक है. इसके साथ ही 10 फीट से ज्यादा ऊंचाई का ताजिया नहीं निकाला जा सकता है. जुलूस मार्ग पर पुलिस बल की तैनाती की जाएग. ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी."
मुहर्रम के जुलूस के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी
वहीं, मुहर्रम के मौके पर निकलने वाले ताजिया जुलूस को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, मंगलवार को रात करीब 9 बजे छत्ता शहजाद, कलान महल से जुलूस निकलेगा और कमरा बंगश, चितली क़बर, चूड़ी वालान, मटिया महल, जामा मस्जिद, चावड़ी बाज़ार और हौज़ काज़ी से गुज़रेगा. वापसी में जुलूस इसी रास्ते से वापस आएगा. इन सभी रास्तों पर आवाजाही में बाधा होगी.