नई दिल्ली:सोशल मीडिया पर वेस्ट दिल्ली का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में किसी भी धार्मिक झगड़ा से इनकार करते हुए अपनी सफाई दी है. पुलिस का कहना है कि सिर्फ रंग लगाने को लेकर झगड़ा हुआ था. इलाके में अब पूरी तरह से शांति है. पीड़ित के स्टेटमेंट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
धार्मिक एंगल नहीं: पंजाबी बाग थाना इलाके के मादीपुर में होली वाले दिन यानी 25 मार्च का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इसमें कुछ लड़के एक युवक को पीटते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही उस लड़के को पकड़ कर गली में भी घुमाया. सोशल मीडिया पर इसे दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प का मामला बताया जा रहा था. जिसका डीसीपी ने खंडन किया है.
रंग लगाने को लेकर हुआ था झगड़ा: वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि इस वीडियो में किसी भी तरह का धार्मिक एंगल नहीं है. यह सिर्फ रंग लगाने को लेकर आपस में हुए झगड़े का मामला है. 25 मार्च को पंजाबी बाग थाने में एक कॉल आई थी. इसमें मादीपुर के मस्जिद वाली गली में 17 साल के प्रेम शर्मा के साथ मारपीट की बात कही गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित का मेडिकल जांच कराया. उसे मामूली चोट लगी थी. पूछताछ में उसने बताया कि रंग लगाने को लेकर झगड़ा हुआ था.
यह भी पढ़ें-होली खेलने के दौरान दिल्ली में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आए 6 लोग, तीन लोगों की हालत गंभीर
FIR दर्ज करने से दोनों पक्ष ने किया इनकार:डीसीपी ने कहा कि जब इस मामले में स्थानीय लोगों से बात की गई तो दोनों पक्षों ने कानूनी शिकायत करने से मना कर दिया. बावजूद इसके पुलिस ने पीड़ित के स्टेटमेंट के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने कहा कि वीडियो के आधार पर अगर उसमें कोई भी धारा जोड़ने की जरूरत हुई तो उसे भी जोड़ा जाएगा.