रुड़की: हरिद्वार जिले में भगवानपुर बाईपास पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक से एक वाहन में पीछे रखे मधुमक्खियों की पेटियों और प्लास्टिक की बाल्टियों में आग लग गई. आग लगने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जबकि, वाहन सवार दो लोगों ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई. इसके बाद आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और राहत की सांस ली. गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.
जानकारी के मुताबिक, 21 फरवरी को भगवानपुर बाईपास पर हरिद्वार की ओर से एक डीसीएम वाहन जा रहा था. बताया जा रहा है कि डीसीएम में पीछे मधुमक्खियों की पेटियां और प्लास्टिक की कुछ बाल्टियां रखी हुई थी. साथ ही एक व्यक्ति भी पीछे बैठा हुआ था. बताया जा रहा है कि पेटियों में से कुछ मधुमक्खियां उड़ने लगी. ऐसे में पीछे बैठे व्यक्ति ने मधुमखियों से बचने के लिए एक लकड़ी के डंडे पर कपड़ा लपेट कर आग लगाई और धुंआ करने का प्रयास किया. ऐसा करने पर अचानक प्लास्टिक की बाल्टियों ने आग पकड़ ली और फैलनी लगी.