रांचीः जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री फुल फॉर्म में हैं. ब्लॉक स्तर के सिस्टम को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं. मंगलवार की शाम करीब 04ः30 बजे अचानक प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंच गये. उन्होंने बायोमेट्रिक अटेंडेंस मंगवाकर पदाधिकारियों और कर्मियों की उपस्थिति की जांच की. प्रखंड कार्यालय में बारी-बारी से सभी कर्मियों की उपस्थिति जांचने के बाद उन्होंने बीडीओ को अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित कर्मियों पर नियम संगत कार्रवाई करने के निर्देश दिया.
अंचलाधिकारी का वेतन रोकने का निर्देश
अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी जय कुमार अनुपस्थित पाए गए. उनकी अनुपस्थिति से जुड़ा संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने अंचलाधिकारी को शो-कॉज करने और वेतन रोकने का निर्देश दे दिया. उन्होंने कांके अंचल के अमीन रामलाल महतो के 9 और 10 दिसंबर 2024 को हेहल अंचल में कार्य किये जाने को सत्यापित करवाने का भी निर्देश दिया.
समस्याओं का करें त्वरित समाधान-उपायुक्त
रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने प्रखंड और अंचल के लॉग बुक, आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, संचिका, जनशिकायत, पेंशन रिकॉर्ड की जांच की. अबुआ आवास का लक्ष्य और कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए उन्होंने त्वरित गति से आवास पूर्ण करवाने के निर्देश दिये. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में म्यूटेशन के लंबित मामलों की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने जल्द से जल्द मामलों का निष्पादन करने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी को इस बात का ख्याल रखना है कि आमजनों को बेवजह कार्यालय का चक्कर न काटना पड़े.
अलाव की व्यवस्था का निर्देश