झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में 10 डिसमिल तक के लंबित मामलों की सूची तैयार, कट ऑफ डेट में वेरिफिकेशन पूरा करने का निर्देश - DC MEETING

रांची में डीसी ने जिला के सभी अंचल अधिकारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग की.

DC held online meeting with all zonal officers of district In Ranchi
रांची में बैठक करते डीसी समेत अन्य अधिकारी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 20, 2025, 9:55 PM IST

रांचीः जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर जिला के सभी अंचलों में 10 दिन तक लंबित म्यूटेशन के आवेदनों की सूची तैयार कर ली गई है. जिला के सभी अंचल अधिकारियों के साथ आज दिनांक 20.01.2025 को ऑनलाइन मीटिंग करते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कैंप के माध्यम से लंबित म्यूटेशन के मामलों के निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है.

रांची जिला समाहरणालय के एनआईसी सभागार में आयोजित बैठक में अपर समाहर्ता राम नारायण सिंह, उप समाहर्ता भूमि सुधार मुकेश कुमार उपस्थित रहे. दरअसल, पिछले दिनों उपायुक्त ने कैंप लगाकर बिना आपत्ति 30 दिन और आपत्ति के साथ 90 दिन के म्यूटेशन के लंबित मामलों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया था. इसी के आलोक में ये बैठक आयोजित की गयी.

कट ऑफ डेट में लंबित आवेदनों का होगा वेरिफिकेशन

सभी अंचलों में 10 डिसमिल तक के बिना आपत्ति 30 दिन और आपत्ति के साथ 90 दिन के म्यूटेशन के लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को कट ऑफ डेट में वेरिफिकेशन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. सभी अंचलों में म्यूटेशन के लंबित आवेदनों और कर्मचारियों की इस संख्या को ध्यान में रखकर कट ऑफ डेट किया गया है. निर्धारित कट ऑफ डेट में आवेदन के वेरिफिकेशन के बाद आनेवाले रविवार को कैंप लगाकर म्यूटेशन के मामलों का निष्पादन किया जायेगा ताकि अन्य कार्य दिवस में कार्य प्रभावित न हो.

रांची डीसी की बैठक (ETV Bharat)

रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा है कि हर अंचल में 10 डिसिमल तक के लंबित मामलों के जल्द निष्पादन के लिए जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी अंचल से किसी तरह की शिकायत ना आए यह सभी अंचल अधिकारी सुनिश्चित करें. उन्होंने अभी निर्देश दिया है कि जहां अन्य दस्तावेज की जरूरत हो, वहां आवेदक को नोटिस दें और सीधे म्यूटेशन रिजेक्ट ना करें.

इसे भी पढ़ें- एक्शन में रांची डीसी! अंचलाधिकारी को शो-कॉज, वेतन रोकने का दिया निर्देश

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में चल रहा है म्यूटेशन का खेल, छह अंचल अधिकारी रडार पर - Delay in land mutation

इसे भी पढे़ं- प्रशासनिक रोक के बावजूद विवादित जमीन पर हो रहा था मंदिर निर्माण, रैयत ने किया विरोध, एसडीओ ने कहा-होगी जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details