छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में हादसों का दिन, तीन हादसों में एक छात्र की मौत और 11 घायल, पढ़िए पूरी खबर - ROAD ACCIDENTS IN CHHATTISGARH

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को हुए तीन सड़क हादसों में एक की मौत और 11 लोग घायल हो गए हैं.

ROAD ACCIDENTS IN CHHATTISGARH
राजनांदगांव में सड़क हादसा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 24, 2025, 8:47 PM IST

Updated : Jan 24, 2025, 11:11 PM IST

राजनांदगांव : छ्त्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शुक्रवार को तीन सड़क हादसे हुए हैं. पहला हादसा में सवारी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें 10 लोग घायल हो गए. दूसरे हादसे में परीक्षा दिलाने दिग्विजय कॉलेज जा रहे दो छात्र सड़क हादसे के शिकार हो गए, जिसमें एक मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. तीसरे हादसे में शहर स्थित भाजपा कार्यालय के पास तेल से भरा टैंकर पलट गया. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.

1)सवारी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई : राजनांदगांव जिले में शुक्रवार को चिखली चौकी क्षेत्र अंतर्गत तिलई गांव के पास एक सवारी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को 112 की मदद से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री लाया गया है. घायलों में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हैं, सभी का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस हादसे का शिकार हो गई.

परीक्षा देने जा रहे छात्र हादसे का शिकार (ETV Bharat Chhattisgarh)

बस राजनांदगांव से 8.30 बजे करीब निकली. बस जालबांधा की ओर जा रही थी. इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार बाइक आई, जिसे बचाने की कोशिश में बस पेड़ से टकरा गई : नीलम ताम्रकार, बस ड्राइवर

2) परीक्षा देने जा रहे छात्र हादसे का शिकार :राजनांदगांव शहर के ओवर ब्रिज में बाइक सवार दो छात्रों और ट्रक की भिड़ंत हो गई. दोनों छात्र थानेश्वर वर्मा और नीलेश टंडन दिग्विजय कॉलेज में परीक्षा दिलाने जा रहे थे. हाइवा की चपेट में आने से थानेश्वर वर्मा के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरा छात्र नीलेश टंडन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल राजनांदगांव में भर्ती किया गया है. फिलहाल, निलेश टंडन का इलाज जारी है.

थानेश्वर वर्मा और नीलेश टंडन दोनों परीक्षा दिलाने के लिए दिग्विजय कॉलेज जा रहे थे. इस बीच ओवरब्रिज में ट्रक से टकरा गए. हादसे में युवक के सिर पर चोट आई. पुलिस स्टाफ ने एक युवक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया है, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, एक का इलाज चल रहा है. वाहन चालक को हिरासत में लेकर वाहन को अपने कब्जे में लिया गया है. पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है : रामेंद्र सिंह, थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली थाना राजनांदगांव

खैरागढ़ रोड में आवागमन रहा बाधित : इस सड़क हादसे की वजह से लगभग आधे घंटे तक स्टेट हाईवे खैरागढ़ रोड में आवागमन बाधित रहा. राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर केस दर्ज किया और यातायात व्यवस्था को बहाल किया.

3) तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा : राजनांदगांव शहर में भाजपा कार्यालय के पास नेशनल हाईवे पर तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. यह टैंकर नागपुर की ओर से रायपुर की तरफ जा रहा था. तेल से भरे टैंकर के पलटने से मौके पर हड़कंप मच गया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, फिर राहत कार्य शुरू किया गया. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद टैंकर को सीधा किया गया. हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है.

हमें लोगों को सूचना मिली कि नागपुर से आ रहा है एक टैंकर राजनांदगांव के नेशनल हाईवे फ्लाईओवर से हुए दुर्ग की तरफ जा रहा था, जो अनियंत्रित होकर पलट गया है. हमने मौके पर पहुंचकर यातायात को दुरुस्त किया और क्रेन के माध्यम से टैंकर को वापस सीधा किया. उसमें ज्वलनशील तेल नहीं था. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, कोई जनहानि नहीं हुई है : पुष्पेंद्र नायक, सीएसपी, राजनांदगांव

यातायात नियमों को अनदेखी पड़ रही भारी : राजनांदगांव के लिए आज शुक्रवार का दिन हादसों भरा रहा है. इन तीनों हादसों में एक छात्र की मौत हो गई है. जबकि कुल 11 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है. पुलिस लगातार सड़क सुरक्ष को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है. बावजूद इसके लोग नियमों को अनदेखा कर रहे हैं. इसी वजह से सड़क हादसों में लोगों की मौत हो रही है. पुलिस ने एक बार फिर अपील किया है कि सफर के दौरान वाहन चालक सतर्क और सावधान रहें. यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं.

राजनांदगांव में बस हादसा, 10 यात्री घायल, बाइक सवार को बचाने के दौरान हादसा
महासमुंद में खड़े ट्रक से भिड़ी बस, नवजात की मौत 43 घायल , सीएम विष्णुदेव साय ने जताया दुख
बस्तर में गणतंत्र दिवस का अंतिम रिहर्सल, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा करेंगे ध्वजारोहण
Last Updated : Jan 24, 2025, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details