राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा SST ने बिना हॉल मार्क वाले 85 घी के पीपे किए सीज, लैब में भेजे सैंपल - Seized 85 Barrels Of Ghee - SEIZED 85 BARRELS OF GHEE

दौसा जिले की एसएसटी टीम ने गुरुवार को 5 लाख रुपए से अधिक कीमत के बिना हॉल मार्क के 85 घी के पीपों को जब्त किया है. घी का सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजा गया है.

Seized 85 Barrels Of Ghee
दौसा SST ने बिना हॉल मार्क वाले 85 घी के पीपे किए सीज

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 12, 2024, 8:06 AM IST

दौसा. जिले में लोकसभा चुनाव के तहत पुलिस टीम की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है. गुरुवार को भी नाकाबंदी के दौरान एसएसटी टीम ने मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात नकली घी की आशंका के चलते बिना हॉल मार्क वाले 85 घी के पीपों को जब्त किया है. जब्त किए गए घी की कीमत 5 लाख रुपए से अधिक है. जब्त घी को खाद्य सुरक्षा टीम की मौजूदगी में सीज किया गया है. साथ ही, घी का सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजा गया है.

मेहंदीपुर बालाजी थाने के एएसआई शीशराम आर्य ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दौसा जिले में एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) टीम की ओर से बालाजी मोड़ पर नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान जांच करने पर एक कार में भारी मात्रा में घी मिला. उस पर किसी भी कंपनी का लोगो नहीं लगा था. इससे उसके नकली घी होने का संदेह हुआ, जिसके चलते मामले की सूचना जिला मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी सीताराम मीणा को दी गई. कार सवार इस घी को महुआ ले जा रहे थे. सूचना पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रकाशचंद सैनी को मौके पर भेजा. इस दौरान उन्होंने 1229 किलो घी को जब्त कर बालाजी मोड़ पर ही संचालित घी की फैक्ट्री में सीज किया है.

इसे भी पढ़ें-जयपुर में घी के गोदाम पर छापा, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 9000 किलो नकली घी किया जब्त

फिलहाल जांच के लिए भेजा गया सैंपल : खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रकाशचंद सैनी ने बताया कि चंद्रप्रकाश शर्मा पुत्र छोटेलाल शर्मा निवासी धौलपुर ने बालाजी मोड़ पर गणेश आईस फैक्ट्री के नाम से एक फर्म संचालित कर रखी है. ऐसे में फैक्ट्री से बिना किसी मार्क के घी को महुवा में स्थित दाऊजी मिल्क फूड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में भेजा जा रहा था. इस बीच बालाजी मोड़ पर नाकाबंदी के दौरान घी के नकली होने का संदेह होने पर इसे जब्त करने की कार्रवाई की गई है. सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा गया है. जांच में घी के नकली मिलने पर फैक्ट्री संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details