दौसा. जिले में लोकसभा चुनाव के तहत पुलिस टीम की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है. गुरुवार को भी नाकाबंदी के दौरान एसएसटी टीम ने मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात नकली घी की आशंका के चलते बिना हॉल मार्क वाले 85 घी के पीपों को जब्त किया है. जब्त किए गए घी की कीमत 5 लाख रुपए से अधिक है. जब्त घी को खाद्य सुरक्षा टीम की मौजूदगी में सीज किया गया है. साथ ही, घी का सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजा गया है.
मेहंदीपुर बालाजी थाने के एएसआई शीशराम आर्य ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दौसा जिले में एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) टीम की ओर से बालाजी मोड़ पर नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान जांच करने पर एक कार में भारी मात्रा में घी मिला. उस पर किसी भी कंपनी का लोगो नहीं लगा था. इससे उसके नकली घी होने का संदेह हुआ, जिसके चलते मामले की सूचना जिला मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी सीताराम मीणा को दी गई. कार सवार इस घी को महुआ ले जा रहे थे. सूचना पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रकाशचंद सैनी को मौके पर भेजा. इस दौरान उन्होंने 1229 किलो घी को जब्त कर बालाजी मोड़ पर ही संचालित घी की फैक्ट्री में सीज किया है.