दौसा :बुधवार सुबह बीकानेर फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान बम फटने से दौसा जिले के गाजीपुर निवासी सेना के जवान जितेंद्र सिंह राजपूत शहीद हो गए. उनकी मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
जितेंद्र के चचेरे भाई ने बताया कि सेना अधिकारियों के माध्यम से उन्हें सुबह 11 बजे मौत की खबर मिली. बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नॉर्थ कैंप में बुधवार को अभ्यास के दौरान अचानक बम फट गया. इस हादसे में दो जवान शहीद हो गए और एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. शहीद जवान जितेंद्र सिंह दौसा जिले के गाजीपुर के निवासी थे, उनकी ड्यूटी जम्मू में थी. कुछ समय पहले ही वह अभ्यास के लिए बीकानेर आए थे. इस दुखद घटना से पूरा परिवार सदमे में है. शहीद जवान जितेंद्र सिंह (38) के पिता अमर सिंह को अब तक यकीन नहीं हो रहा है कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा.