दौसा.जिला पुलिस ने रविवार को दुष्कर्म के एक मामले में पांच हजार के इनामी नकबजन चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपी के खिलाफ दौसा और अलवर के कई थानों में चोरी और नकबजनी के मामले दर्ज हैं. वहीं, जिले के बैजूपाड़ा थाने में एक पीड़िता ने बीते छह अप्रैल को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसमें उसने बताया था कि आरोपी ने उसकी छोटी बहन के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. इस दौरान उसने छोटी बहन की न्यूड फोटो वीडियो बना लिया था, जिनके सहारे आरोपी पीड़िता को धमकाकर उसके साथ छह माह से दुष्कर्म कर रहा था.
छोटी बहन के बाद बड़ी बहन को बनाया हवस का शिकार :इस दौरान पीड़िता ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि जब इस बारे में आरोपी युवक को उलाहना दिया तो आरोपी ने उसकी छोटी बहन को बदनाम करने की धमकी दी. उसके बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किया. साथ उसकी भी न्यूड फोटो वीडियो बनाकर लगातार धमकी दे रहा था.
इसे भी पढ़ें -दौसा में बेटियों से हैवानियत, सामने आया गैंगरेप और दुष्कर्म के दो रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला - Crime Against Daughters
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ऐंठे 50 हजार :पीड़िता ने बताया कि आरोपी दोनों बहनों को लगातार फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनके साथ दुष्कर्म कर रहा था. वहीं, बड़ी बहन को डरा-धमकाकर 50 हजार रुपए और सोने-चांदी के आभूषण भी ले लिए थे. ऐसे में पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी, लेकिन आरोपी इतना शातिर था कि पुलिस द्वारा दबिश देने की सूचना पर फरार हो जाता था.
आरोपी पर दौसा एसपी ने घोषित किया था इनाम :वहीं, दुष्कर्म के आरोपी पर दौसा पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. ऐसे में थाना पुलिस ने आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू की और रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार आरोपी शातिर नकबजन चोर है और उसके खिलाफ दौसा और अलवर के कई थानों में चोरी और नकबजनी के 9 मामले दर्ज हैं.