इटावा (कोटा).जिले के इटावा उपखंड में एक मामला सामने आया है. यहां पिता का निधन होने पर बेटियों ने ही पिता को कंधा दिया. इसके बाद मृत्यु के उपरांत होने वाले सभी संस्कार भी बेटियों ने ही निर्वहन किए. पगड़ी दस्तूर के दौरान भी बेटियों के सिर पर ही पाग बांधी गई और उन्हें ही बेटा मानकर पूरी प्रक्रिया की गई.
दरअसल, इटावा शहर के रहने वाले पतरामदास दास की मौत 17 जनवरी को हो गई थी. उनके बेटा नहीं होकर दो बेटियां प्रमिला और रीना ही थी. ऐसे में अंतिम संस्कार की रस्म भी दोनों बेटियों ने ही अदा की. उन्होंने अपने पिता को कंधा दिया और उसके बाद दाह संस्कार भी किया. बुधवार को 12वें की रस्म आयोजित की गई. इस दौरान सभी संस्कार व रस्म दोनों बेटियों रीना व प्रमिला ने की. उन्हें ही पिता की पगड़ी बांधी गई. इसके साथ ही उन्हें परिजनों ने बेटों की तरह सम्मान दिया.