मिर्जापुर: जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. कछवां थाना क्षेत्र में मां की डांट से नाराज कक्षा में 9 में पढ़ने वाली बेटी ने आत्महत्या कर ली. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे के दरवाजे के कुंडी को तोड़कर छात्रा के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. छात्रा की मौत से गांव में गमगीन माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकार के मुताबिक, कछवां थाना क्षेत्र के बजरडीहा गांव की रहने वाली कक्षा 9 की छात्रा महिमा (14) बुधवार को मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी. बात करते मां ने देख लिया. इसके बाद डांट लगाते हुए कहा कि कोई काम नहीं करना है, जब देखो तब बात करती रहती हो. जिससे नाराज होकर बेटी कमरे में जाकर अंदर से कुंडी बंद कर ली. जब कुछ देर तक कोई हलचल नहीं हुआ तो परिजनों ने आवाज लगाई, लेकिन महिमा ने कुछ नहीं बोली. इसके बाद जब परिजन खिड़की से देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था और महिला का शव पड़ा था. यह देखते ही परिजन रोने-चीखने लगे. परिजनों के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस मौके पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गयी है.