दतिया।मध्य प्रदेश के दतिया जिले के एक व्यक्ति कीझांसी में कुछ दिनों पहले हुई हत्या के मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा किया है. यह हत्या मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी कमलेश और कमलेश के ममेरे भाई रवि ने मिलकर की थी. दरअसल, मृतक की पत्नी और कमलेश के बीच अवैध संबंध थे और दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन पति उनके रिश्ते में रोड़ा बन रहा था. ऐसे में पत्नी ने पति की हत्या कराने का प्लान बनाया. योजना के तहत पति को शराब में जहर मिलाकर पिला दिया. इसके बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
5 साल से थे पत्नी के अवैध संबंध
मृतक व्यक्ति दतिया जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के वरिया गांव का रहने वाला था. वह खेतीबाड़ी के साथ मजदूरी भी करता था. मृतक के घर पर दतिया के उन्नाव बालाजी थाना क्षेत्र के कमलेश का आना-जाना था. करीब 5 साल पहले कमलेश और मृतक की पत्नी के बीच दोस्ती हो गई. ये दोस्ती जल्द ही प्यार में बदली और दोनों के बीच मुलाकातों का दौर शुरू हुआ. करीब दो माह पहले मृतक पति को अपनी पत्नी के काले कारनामों के बारे में पता चल गया था. इसके बाद पति ने कमलेश को घर आने से मना कर दिया. अब पति की वजह से पत्नी अपने प्रेमी से मिल नहीं पा रही थी.
पति की हत्या के लिए प्रेमी पर दबाव बना रही थी महिला
पुलिस के अनुसार, कमलेश और उसकी शादीशुदा प्रेमिका का मिलना-जुलना बंद हो गया था. करीब दो माह पहले प्रेमिका ने कमलेश से कहा कि पति को रास्ते से हटा दो. इसके बाद हम दोनों कोर्ट मैरिज कर लेंगे. प्रेमिका कमलेश पर दो माह से उसकी हत्या के लिए दबाव बना रही थी. प्रेमिका की योजना के अनुसार कमलेश ने 8 दिन पहले अपने ममेरे भाई रवि अहिरवार को बुलाया और उसे अपने साथ शामिल कर लिया. अब ये दोनों लोग के प्रेमिका के पति की हत्या का मौका ढूंढ़ रहे थे.
शादी का निमंत्रण आया तो बना प्लान
पुलिस के अनुसार, मृतक के रिश्तेदार की बेटी की 11 जुलाई को कोटखेरा गांव में शादी थी. शादी का निमंत्रण मृतक के अलावा कमलेश और रवि को भी आया था. कमलेश ने अपने प्रेमिका के पति को शादी में चलने के लिए राजी कर लिया. दोनों बाइक से कोटखेरा गांव के लिए रवाना हो गए. योजना के तहत कमलेश ने रवि को इंदरगढ़ के भांडेर तिराहा पर पहले ही बुला लिया. रवि मिला तो उसे भी बाइक के पीछे बैठा लिया.