मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खास वजह से दतिया पहुंचे गौतम गंभीर, बगलामुखी माता से मांगी मन्नत - Gautam Gambhir Datia visit - GAUTAM GAMBHIR DATIA VISIT

भारत-बांग्लादेश टी-20 मैच के लिए ग्वालियर में हैं गंभीर, मुकाबले से पहले बगलामुखी माता का किया पूजन

GAUTAM GAMBHIR DATIA VISIT
दतिया पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 5, 2024, 12:18 PM IST

Updated : Oct 5, 2024, 1:31 PM IST

दतिया: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर शनिवार को दतिया पहुंचे. उन्होंने विश्व विख्यात पीतांबरा पीठ पहुंचकर मां बगलामुखी देवी का विशेष पूजन किया. इसके बाद प्राचीन काल से स्थापित वनखण्डेश्वर महादेव पर जलाभिषेक किया. इस दौरान गौतम गंभीर कुर्ता और धोती में नजर आए. गंभीर करीब दो महीने पहले भी मां बगलामुखी के दर्शन के लिए दतिया पहुंचे थे.

दतिया पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (PTI)

ग्वालियर में होगा भारत-बांग्लादेश का टी-20 मैच

इन दिनों टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रुके हुए हैं. कोच के साथ-साथ टीम इंडिया के खिलाड़ियों का भी ग्वालियर पहुंचने का सिलसिला जारी है. 6 अक्टूबर को ग्वालियर में होने जा रहे भारत और बांग्लादेश के मैच में शामिल होने के लिए गौतम गंभीर ग्वालियर पहुंचे हैं. गंभीर सड़क मार्ग से दतिया पहुंचे और पीतांबरा पीठ पर पूजा अर्चना कर ग्वालियर के लिए रवाना हो गए. फिलहाल गंभीर 6 तारीख तक ग्वालियर में ही रुक सकते हैं.

मां बगलामुखी देवी की पूजा करते हुए गौतम गंभीर (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

सिंधिया स्टेडियम में उड़ेगी गिल्ली बरसेंगे रन, ग्वालियर में 6 अक्टूबर को गरजेंगे क्रिकेट योद्धा

ग्वालियर पहुंचे क्रिकेट के दिग्गज, हाई अलर्ट पर पुलिस, 3000 से ज्यादा जवान रहेंगे तैनात

कोच बनने से पहले भी दरबार में पहुंचे थे गंभीर

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच की घोषणा होने से पहले भी गौतम गंभीर मां पीतांबरा पीठ पर पहुंचे थे. श्री पीतांबरा पीठ की मान्यता है कि यहां कोई खाली नहीं गया. मां बगलामुखी सत्ता की देवी कहलाती हैं और इनके द्वार पर जो भी आता है वो खाली झोली नही जाता. मां के दरबार में आने के बाद ही भारतीय टीम के कोच के रूप में गौतम गंभीर को चुना गया था. हेड कोच बनने के कुछ महीनों बाद ही एक बार फिर गंभीर श्री पीतांबरा पीठ पहुंचे हैं.

Last Updated : Oct 5, 2024, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details