दतिया: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर शनिवार को दतिया पहुंचे. उन्होंने विश्व विख्यात पीतांबरा पीठ पहुंचकर मां बगलामुखी देवी का विशेष पूजन किया. इसके बाद प्राचीन काल से स्थापित वनखण्डेश्वर महादेव पर जलाभिषेक किया. इस दौरान गौतम गंभीर कुर्ता और धोती में नजर आए. गंभीर करीब दो महीने पहले भी मां बगलामुखी के दर्शन के लिए दतिया पहुंचे थे.
ग्वालियर में होगा भारत-बांग्लादेश का टी-20 मैच
इन दिनों टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रुके हुए हैं. कोच के साथ-साथ टीम इंडिया के खिलाड़ियों का भी ग्वालियर पहुंचने का सिलसिला जारी है. 6 अक्टूबर को ग्वालियर में होने जा रहे भारत और बांग्लादेश के मैच में शामिल होने के लिए गौतम गंभीर ग्वालियर पहुंचे हैं. गंभीर सड़क मार्ग से दतिया पहुंचे और पीतांबरा पीठ पर पूजा अर्चना कर ग्वालियर के लिए रवाना हो गए. फिलहाल गंभीर 6 तारीख तक ग्वालियर में ही रुक सकते हैं.
ये भी पढ़ें: |