जींद:किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बीच जींद केदातासिंह वाला बॉर्डर पर शुक्रवार को हालात सामान्य बने रहे. पैरा मिल्ट्री फोर्स तथा पुलिसबल के जवान अर्लट रहे. तामझाम के साथ पुलिस अमला बॉर्डर पार के हालातों पर नजर बनाए रहा. वहीं पंजाब के किसान खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले रहे और स्टेज पर भाषणबाजी के अलावा गुरबाणी भी चलती रही. हिसार रेंज के आईजी एवं एडीजीपी रवि किरण माटा ने दातासिंह वाला बॉर्डर का जायजा लिया और वहां तैनात अधिकारियों के साथ बातचीत कर आवश्यक दिशा निर्देश-दिए.
उझाना में रास्ता रहा वन-वे- पंजाब के किसानों द्वारा दिल्ली कूच के आह्वान को देखते हुए नरवाना-पटियाला मार्ग पर दातासिंह वाला बॉर्डर तक कड़ी चौकसी बरती जा रही है. उझाना में मार्ग को वन-वे किया गया. नरवाना नहर पुल पर भी नाके लगाए गए हैं. बावजूद इसके यातायात सामान्य बना रहा. पंजाब जाने वाले साधन भी उझाना से डायवर्ट होकर आते जाते रहे. जबकि दातासिंह वाला बार्डर पहले से सील है.
दातासिंह वाला बार्डर छावनी में हुआ तबदील- दातासिंह वाला बॉर्डर पैरामिल्ट्री फोर्स तथा पुलिसबल की तैनाती के चलते छावनी में तबदील हुआ दिखाई दिया. बॉर्डर इलाके में हाईवे के दोनों और पैरामिल्ट्री तथा पुलिसबल वाहन, वज्रा, टियर गनों से लैस वाहन, जेसीबी, क्रेन, एंबूलेंस, फायर बिग्रेड की गाडियां खड़ी दिखाई दीं.
पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले बैठे किसान- हालांकि दिल्ली कूच के लिए पंजाब के किसाना पिछले दस माह से खनौरी-पंजाब बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. जिन्होंने अपने पक्के मार्च बनाए हुए हैं. पंजाब के किसान संगठनों ने छह दिसंबर को जत्थों के रूप में पैदल दिल्ली कूच का आह्वान किया था. जिसके साथ जिले का पूरा सिस्टम अर्लट हो गया. पंजाब इलाके में डेरा स्थल पर किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने आमरण अनशन जारी रखा।.पंजाब की तरफ होने वाली गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाती रही. हालांकि कुछ अन्य किसान नेता भी वहां पर पहुंचे और सरकार पर निशाना भी साधा.