नई दिल्ली/पटना : जेडीयू के पूर्व राज्यसभा सांसद अली अनवर, माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी समेत बिहार के कई बड़े नाम मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. दिल्ली में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और पवन खेड़ा की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली. अली अनवर लंबे समय से जदयू से दूरी बनाए हुए थे. अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.
''अली अनवर हमारे पुराने मित्र हैं. राज्यसभा में हमारे साथ काम करते रहे, पसमांदा मुस्लिम समाज के लिए 3 दशक से लगातार काम किया. दशरथ मांझी को बिहार में सभी जानते हैं, उनके पुत्र भागीरथ मांझी कांग्रेस में शामिल हुए. मैं सभी का पार्टी में स्वागत करता हूं. मुझे उम्मीद है कि इन सभी लोगों के आने से कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी और बिहार के आने वाले चुनावों में इन लोगों के व्यक्तित्व का लाभ मिलेगा.''- अखिलेश प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, बिहार कांग्रेस
कौन हैं अली अनवर ? : पत्रकारिता से राजनीति में आने वाले अली अनवर पसमांदा समाज के गठन के कारण चर्चा में रहे हैं. राजनीतिक पारी अली अनवर ने नीतीश कुमार के साथ जदयू में शुरू की थी. नीतीश कुमार ने पसमांदा समाज के वोट के लिए अली अनवर को 2006 में पहली बार राज्यसभा भेजा और पहले कार्यकाल पूरा करने के बाद नीतीश कुमार ने दूसरी बार भी उन्हें राज्यसभा भेजा था.
सोनिया गांधी की बैठक में शामिल हुए थे : नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होने के बाद अली अनवर ने बागी तेवर अपना लिया. जनता दल यू के सितंबर 2017 में पार्टी से निष्कासित होने तक दो कार्यकाल पूरा कर लिया. राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेने के कारण उन्हें अपनी पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. परिणामस्वरूप, उन्हें राज्यसभा से भी निष्कासित कर दिया गया.
शरद यादव के साथ जुड़े :अली अनवर ने भाजपा के साथ साझेदारी करने के फैसले का कड़ा विरोध किया था. बाद में वे शरद यादव के साथ लोकतांत्रिक जनता दल के संस्थापक सदस्य बने. पसमांदा मुस्लिम समाज की 1998 में निर्माण किया था, इसमें दलित मुस्लिम और बैकवर्ड मुस्लिम को उन्होंने शामिल कराया. वैसे पसमांदा मुस्लिम पर बीजेपी की भी नजर रही है.