रोहतास: वैसे तो आपने कई शिवालयों का दर्शन किया होगा लेकिन सासाराम में स्थापित पूर्वोत्तर ज्योतिर्लिंगसोमनाथ मंदिर के शिवलिंग का दर्शन करके आप धन्य हो जायेंगे. वह भी सावन के सोमवारी को अगर यहां पूजा करने के लिए आते हैं, तो आपकी तमाम मनोकामना सिद्ध होगी और एक अद्भुत अनुभव भी लेकर आप यहां से जाएंगे.
ढाई सौ खंभों पर खड़ी है ये विशाल मंदिर: सासाराम के प्रसिद्ध पायलट बाबा के आश्रम में दो साल पहले सोमनाथ मंदिर के प्रारूप पर आधारित जूना अखाड़ा द्वारा भव्य शिव मंदिर का निर्माण कराया गया. लगभग ढाई सौ खंभों पर खड़ी इस विशाल मंदिर की छठा अद्भुत है. इसके गर्भ गृह के हर खंभे में देवी देवताओं की प्रतिमा अवस्थित है, जो इसकी सुंदरता को चार चांद लगा देती है. यहां स्थापित शिवलिंग शिव भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है.
रुद्राभिषेक की खास व्यवस्था: मंदिर के पुजारी उमाकांत ओझा कहते हैं कि वैसे तो सालों से यहां भक्तों का तांता लगा रहता है, पर सावन के महीना में यहां जलाभिषेक करने वालों की अत्याधिक भीड़ होती है. मंदिर परिसर में रुद्राभिषेक की विशेष व्यवस्था है. लोग इसके लिए अलग से बुकिंग करते हैं और पुजारी द्वारा निर्धारित समय पर आकर लोग रुद्राभिषेक पूजा अर्चना करते हैं. इस मंदिर के पास ही शिवलिंग के ठीक बाएं तरफ अघोरेश्वर महादेव शिवलिंग अवस्थित है. जो वर्ष में सिर्फ सावन महीने में ही आम श्रद्धालुओं के लिए खुलता है.