दरभंगा: बिहार के दरभंगा में 2 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने ठगी गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर उसके खाते की जांच कर करोड़ों रुपये के लेनदेन का मामला पकड़ा है. ठगी गिरोह का मास्टरमाइंड बेगूसराय जिले के पश्चिम अमरपुर निवासी अजय कुमार राय है. इसके साथ मधुबनी जिले के बिस्फी थाना निवासी नीतेश कुमार झा और एक अन्य को नामजद किया गया है.
7 महीने में पैसे चार गुना: गिरफ्तार और नामजद पर डब्ल्यूईएफएल कंपनी के माध्यम से सात महीने में पैसा चार गुना करने का झांसा देकर, दो करोड़ से अधिक की ठगी करने का आरोप है. जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने कहा कि पिछले साल अक्टूबर में साइबर थाना में एक मामला दर्ज हुआ था. जिसमें आवेदक विवेकानंद महाराज ने कहा कि अजय कुमार राय और नितेश कुमार ने उसे कंपनी ने निवेश कर 7 महीने में चार गुना का प्रलोभन देकर 1 लाख रुपया ठग लिया.
एजेंटों के माध्यम से देते थे झांसा: ठगी के सामने आने के बाद जांच के क्रम में पता चला कि इन लोगों ने इस प्रकार की ठगी सैकड़ो लोगों के साथ की है. ये लोग भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए होटल में सेमिनार का आयोजन कर एजेंटों के माध्यम से लोगों को रुपए को डबल करने का झांसा देंते थे. वहीं प्रलोभन देते की कहते थे कि अगर इस स्कीम में आप लोग अन्य लोगों को जोड़ते हैं तो उसका भी कमीशन आप लोगों को मिलेगा.
ठगी के लिए बनाया फर्जी वेबसाइट: नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन लोगों ने इस षड्यंत्र को अंजाम देने के लिए एक वेबसाइट बनवाया था. यह कहते थे कि इसमें आप अपने रुपये का इन्वेस्ट करें, आपका रुपया डॉलर के माध्यम से प्रतिदिन बढ़ता दिखेगा. काफी लोगों ने उनके इस झांसे में आकर अपना पैसा लगाया और वेबसाइट पर उनका रुपया बढ़ता नजर आया.