दरभंगाःशुक्रवार को पटना के IGIMS में आयोजित नेत्र अस्पताल के उद्घाटन समारोह में सीएम नीतीश कुमारने महागठबंधन के साथ जाने की अटकलों को यह कह कर खारिज कर दिया कि वो दो बार गलती कर चुके हैं, तीसरी बार नहीं करेंगे. लेकिन शनिवार को जो दरभंगा में हुआ वो सीएम नीतीश के बयानों के विपरीत दिखाई दे रहा है. दरअसल दरभंगा में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के शुभारंभ समारोह में बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जेपी नड्डा और मंगल पांडेय को खरी-खरी सुना दी.
बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं की खोल डाली पोलः उद्घाटन समारोह के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बिहार में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का जहां महिमामंडन किया वहीं बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री और जेडीयू नेता मदन सहनी ने बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर सवाल उठाए. मदन सहनी ने कहा कि आज की तारीख दरभंगा के लिए याद रखनेवाली तारीख है लेकिन दरभंगा में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत ठीक नहीं है.
"हम बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहना चाहते हैं कि रोगी का भी इलाज सही ढंग से हो इस पर बात करने की जरूरत है. हम मंत्री मंगल पांडे से कहना चाहते हैं कि आप पटना से बहुत सारी सुविधा उपलब्ध कराते हैं, लेकिन यहां वह सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है.बिहार सरकार के मंत्री होने के नाते हमें बोलना नहीं चाहिए, लेकिन हमें दरभंगा जिले में रहना है. दरभंगा के लोगों को सहयोग करने में हम काम नहीं आएंगे, तब उस समय हमलोगों को कठिनाई होगी."-मदन सहनी, समाज कल्याण मंत्री, बिहार सरकार
'पटना रेफर करने की जरूरत क्यों ?'- मदन सहनी ने कहा कि बहुत सारा सामान स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन उसका लाभ रोगियों को नहीं मिल पाता है. इसलिए कोई नीति बननी चाहिए. जो सामान आप उपलब्ध कराते हैं, उसका लाभ रोगी को मिल रहा है या नहीं, यह देखने की जरूरत है.
"दूसरी बात ये है कि किस परिस्थिति में दरभंगा से मरीज को रेफर कर दिया जाता है. इसका भी पूरा ब्योरा होना चाहिए.बहुत सारे ऐसे मरीज को हम लोग जानते हैं और रोज देखते भी हैं, जिन्हें DMCH से पटना रेफर करने की जरूरत नहीं है, फिर भी उसे भी रेफर कर दिया जाता है."-मदन सहनी, समाज कल्याण मंत्री, बिहार सरकार