जब नक्सलगढ़ का बाइक से कलेक्टर सर ने लिया जायजा, खुल गई विकास कार्यों की पोल - Collector Mayank Chaturvedi - COLLECTOR MAYANK CHATURVEDI
दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी मंगलवार को बाइक पर नक्सलगढ़ में विकास का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने धुर नक्सल प्रभावित इलाकों में लोगों से मुलाकात की और सरकारी योजनाओं का हाल जाना.
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी का नक्सलगढ़ में बाइक टूर (ETV BHARAT)
दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में मंगलवार को कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है. वह बाइक से ही इन इलाकों में विकास कार्यों की नब्ज टटोलने की ठानी. जब वह इन इलाकों का दौरा कर रहे थे तो सड़क, बिजली और पानी की सुविधाओं की रियलिटी से वाकिफ हुए.
सड़क खराब होने से नाराज हुए कलेक्टर: कलेक्टर साहब ने बाइक के जरिए चिकपाल से मारजूम तक रोड का जायजा लिया. रोड की हालत इतनी खराब थी कि उनकी बाइक इस कच्ची सड़क पर नहीं चल पाई. थोड़ी दूर बाइक से जाने के बाद उनकी बाइक कीचड़ में फंस गई. कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने इस दौरान मारजूम और चिकपाल के अधिकारियों को समय पर कार्य को पूरा कराने का निर्देश दिया.
ग्रामीणों से कलेक्टर मयकं चतुर्वेदी ने की चर्चा: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने इस दौरान ग्रामीणों से चर्चा कर विकास कार्यों और योजनाओं का सच जाना. उन्होंने मारजूम में स्व सहायता समूह की महिलाओं से बात की और इलाके में सड़क, बिजली और पीडीएस दुकान के बारे में पूछा. महिलाओं ने सब्जी और फल उत्पादन के लिए आने जाने वाले वाहनों की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की भी मांग की. इस पर कलेक्टर ने अधिकारियों को सभी कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया.
स्कूल और जल जीवन मिशन का लिया जायजा: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने दौरे के दौरान जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा भी की. इस क्षेत्र में कार्य पूरा नहीं होने पर उन्होंने जल जीवन मिश और विद्युतीकरण के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया. मारजूम भीमापारा प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण करने पर टीचरों की गैर मौजूदगी का पता चला. शिक्षकों के गैर हाजिर होने पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए.