झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू और गढ़वा को जोड़ने वाली दानरो पुल खतरनाक घोषित, वाहनों के गुजरने पर लगी रोक - Danro bridge declared dangerous - DANRO BRIDGE DECLARED DANGEROUS

Danro bridge in Palamu. झारखंड सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर पलामू और गढ़वा को जोड़ने वाली दानरो पुल को खतरनाक घोषित किया गया है. एक सितंबर से पुल के मरम्मत का कार्य शुरू होगा, तब तक के लिए परिचालन पर रोक रहेगी.

danro-bridge-connecting-palamu-and-garhwa-declared-dangerous
दानरो पुल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 29, 2024, 3:44 PM IST

पलामू: गढ़वा और पलामू को जोड़ने वाली डांडो (दानरो) पुल को खतरनाक घोषित कर दिया गया है. दानरो पुल गढ़वा के इलाके की लाइफ लाइन मानी जाती है और पलामू के इलाके को उत्तरप्रदेश से जोड़ती है. पुल को खतरनाक घोषित करने के बाद पुल पर बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है.

पुल पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, जिसे देखते हुए राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल ने पुल को खतरनाक घोषित किया है और बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है. राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल मेदिनीनगर के कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार ने बताया कि पुल की स्थिति जर्जर है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर परिचालन पर रोक लगाई गई है.

वहीं, डांडो (दानरो) पुल के बगल में ही एक नया पुल बनाने का प्रस्ताव है. जिसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा. बताया जा रहा है कि दानरो पुल का मरम्मत का कार्य एक सितंबर से शुरू होगा और मरम्मत कार्य होने तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. मरम्मत के बाद बैरिकेडिंग की जाएगी ताकि बड़े वाहन इस पुल पर परिचालन नहीं कर सकें.

लोगों को तय करना होगा लंबा सफर

बता दें कि दानरो पुल को खतरनाक घोषित होने के बाद लोगों को गढ़वा इलाके में दाखिल होने के लिए लंबा सफर तय करना होगा. छत्तीसगढ़ और पलामू के इलाके से सभी प्रकार के यात्री वाहन इसी पुल से गुजरकर गढ़वा इलाके पहुंचते हैं. प्रतिदिन 10 से 20 हजार वाहन गुजरते हैं. लेकिन अब गढ़वा में जाने के लिए लोगों को टंडवा मोड़ से बाईपास होते हुए चिनिया मोड़ से लोगों को सफर करना होगा.

ये भी पढ़ें:गिरिडीह में पुल कंस्ट्रक्शन साइट पर नक्सलियों का हमला, मजदूरों के साथ मारपीट

ये भी पढ़ें:बड़कागांव-टंडवा के क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मती कार्य शुरू, ईटीवी भारत की खबर का असर

ABOUT THE AUTHOR

...view details