बहराइच :आवारा कुत्तों के झुंड ने 8 साल की बच्ची को नोच-नोचकर मार डाला. बच्ची अन्य बच्चों के साथ घर से खेत की ओर जा रही थी. इस दौरान रास्ते में कुत्तों ने घेर लिया. अन्य बच्चे किसी तरह भाग निकले, लेकिन एक बच्ची पर कुत्तों ने हमला कर दिया. उसे नोच लिया. गंभीर रूप से घायल बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. घटना खैरीघाट इलाके के मटेरा कला गांव की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
खैरीघाट इलाके के ग्राम पंचायत मटेरा कला की रहने वाली पिंकी उर्फ मुनक्की (8) सोमवार की शाम को गांव के अन्य बच्चों के साथ घर से खेत की ओर जा रही थी. घर से करीब 150 मीटर की दूरी पर आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्चों को घेर लिया. इस बीच साथ के अन्य बच्चे किसी तरह भाग निकले, लेकिन पिंकी फंस गई. उसने बचाव के लिए शोर मचाया तो कुत्ते उस पर टूट पड़े.
पिंकी के पिता राजेंद्र ने बताया कि कुत्तों ने बेटी पर हमला कर दिया. अन्य बच्चों ने घर आकर जानकारी दी तो परिवार के लोग बचाव के लिए दौड़े, लेकिन तब तक कुत्ते बेटी के सिर और गले के पास का मांस नोच चुके थे. गंभीर रूप से घायल बेटी की मौके पर ही मौत हो गई.