उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खूंखार कुत्तों के झुंड ने 8 साल की बच्ची को नोच-नोचकर मार डाला, घर से 150 मीटर की दूरी पर घटना - BAHRAICH DOGS ATTACK

गांव के अन्य बच्चों के साथ खेत की ओर जा रही थी बच्ची, घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत.

कुत्तों ने बच्ची को मार डाला.
कुत्तों ने बच्ची को मार डाला. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 8:19 AM IST

बहराइच :आवारा कुत्तों के झुंड ने 8 साल की बच्ची को नोच-नोचकर मार डाला. बच्ची अन्य बच्चों के साथ घर से खेत की ओर जा रही थी. इस दौरान रास्ते में कुत्तों ने घेर लिया. अन्य बच्चे किसी तरह भाग निकले, लेकिन एक बच्ची पर कुत्तों ने हमला कर दिया. उसे नोच लिया. गंभीर रूप से घायल बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. घटना खैरीघाट इलाके के मटेरा कला गांव की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

खैरीघाट इलाके के ग्राम पंचायत मटेरा कला की रहने वाली पिंकी उर्फ मुनक्की (8) सोमवार की शाम को गांव के अन्य बच्चों के साथ घर से खेत की ओर जा रही थी. घर से करीब 150 मीटर की दूरी पर आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्चों को घेर लिया. इस बीच साथ के अन्य बच्चे किसी तरह भाग निकले, लेकिन पिंकी फंस गई. उसने बचाव के लिए शोर मचाया तो कुत्ते उस पर टूट पड़े.

पिंकी के पिता राजेंद्र ने बताया कि कुत्तों ने बेटी पर हमला कर दिया. अन्य बच्चों ने घर आकर जानकारी दी तो परिवार के लोग बचाव के लिए दौड़े, लेकिन तब तक कुत्ते बेटी के सिर और गले के पास का मांस नोच चुके थे. गंभीर रूप से घायल बेटी की मौके पर ही मौत हो गई.

पिता के अनुसार घटना के दौरान रास्ते से कोई गुजरा भी नहीं, नहीं तो बेटी की चीख सुनकर समय रहते उसे बचाया जा सकता था. वहीं घटना के बाद से गांव के लोग भी सदमे में हैं. ग्रामीणों को अपने बच्चों की सुरक्षा की फिक्र हो रही है. उन्होंने खूंखार कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है.

थानाध्यक्ष खैरीघाट संजय सिंह ने बताया मटेरा कला गांव में कुत्तों के झुंड के हमले से बालिका के मौत हो गई. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :सहारनपुर में घर के बाहर खेल रही 4 साल की बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, नोंच-नोंचकर मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details