दुर्ग : ग्लोबल वॉर्मिंग आज हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती बनकर खड़ा हुआ है. सिर्फ भारत ही नहीं पूरा विश्व इसकी चपेट में है. ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण मौसम में काफी बदलाव आया है. भारत के कई हिस्सों में गर्मी के दिनों में पारा 50 डिग्री के पार चला जाता है.वहीं उन जगहों पर जहां पहले कभी बारिश नहीं हुई वहां पानी का जलजला देखने को मिलता है.
विशेषज्ञों ने ग्लोबल वॉर्मिंग पर जाहिर की चिंता : इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए भिलाई में सेमिनार का आयोजन किया गया.जिसे भिलाई के स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया.डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी डीसीटी के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में देश भर के विख्यात विश्वविद्यालयों के विषय विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया. इस दौरान विशेषज्ञों ने बढ़ते जलवायु परिवर्तन पर चिंता व्यक्त की. कार्यशाला के अंतिम दिन दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अनिल कुमार, जामिया मिलिया इस्लामिया के प्रोफेसर शहजाद सिद्दीकी और मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के डॉक्टर विकास कुमार ने ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव के साथ ही इसके समाधान पर प्रकाश डाला.
'' ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण आज कई जगहों का तापमान बढ़ा है.ये बात गलत है कि हमारा नेचर इतना बड़ा है कि कार्बन उत्सर्जन का असर नहीं पड़ेगा.यदि ऐसा ना होता तो दिल्ली का तापमान 50 डिग्री के पार ना जाता. ना ही अरब देशों में मूसलाधार बारिश होती.ये सारी चीजें ग्लोबल वॉर्मिंग के संकेत हैं.''- प्रोफेसर अनिल कुमार, दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय