पटनाः बिहार के पटना में दानापुर प्रखंड प्रमुख के विरूद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया. वर्तमान प्रमुख ने अपनी कुर्सी गंवा दी है. अविश्वास प्रस्ताव के दौरान प्रखण्ड प्रमुख मनोज कुमार के पक्ष में सात वोट पड़े, जबकि विपक्ष के पक्ष में 12 वोट पड़े. प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सोमवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभा कक्ष में विशेष बैठक आयोजित की गई.
वोटिंग में 19 सदस्य हुए उपस्थितःनिर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विभेष आनंद और पर्यवेक्षक के रूप में पटना सदर के डीसीएलआर मैत्री सिंह मौजूद थे, कुल 19 पंचायत समिति सदस्यों में प्रमुख और उपप्रमुख शंभू राय सहित 19 सदस्य ही उपस्थित हुए. सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख पर कर्व्यहीनता का आरोप लगाया और मतदान कराने की मांग की. उसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया.
वर्तमान प्रमुख के पक्ष में 7 वोट पड़ेः अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 12 सदस्य और अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष में 7 सदस्यों ने अपना मत दिया. इसके बाद प्रस्ताव पारित हो गया. इस तरह वर्तमान प्रमुख मनोज कुमार विश्वास मत हासिल करने में नाकामयाब रहे और उनकी कुर्सी चली गई. अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली मानस पंचायत की पंचायत समिति सदस्य वंदना राय के पक्ष में 12 सदस्यों ने वोट दिया . जबकि प्रमुख मनोज कुमार के पक्ष में 7 सदस्यों ने वोट डाला.
"अविश्वास प्रस्ताव से संबधित रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी और दिशा निर्देश प्राप्त होने के बाद पुनः प्रमुख पद के लिए चुनाव कराया जाएगा. प्रमुख मनोज कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर किया है और मंगलवार की सुनवाई है. हाईकोर्ट के सुनवाई के बाद प्रमुख पद का चुनाव की तिथि तय की जायेगी"- विभेष आनंद, बीडीओ
प्रखण्ड प्रमुख को गवानी पड़ी कुर्सीः बिहार में प्रखण्ड प्रमुख हो या कोई भी पद मतदान होने पर विजयी नेता की कुर्सी कभी भी जा सकती है. ताजा घटना दानापुर की है जहां प्रखण्ड प्रमुख की कुर्सी गवानी पड़ी, क्योंकि दानापुर प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार के विरूद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया और प्रमुख की कुर्सी नहीं बची है. इनके पक्ष में मात्र सात वोट पड़े है वही मानस पंचायत समिति वंदना राय के पक्ष में 12 वोट पड़े.