केंद्रीय मंत्री ने बीजेपी नेता के खानदान को दी खुली चुनौती, समझिए क्या है पूरा माजरा - Virendra Khatik on Manvendra Singh
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने रविवार को दमोह में बीजेपी नेता मानवेंद्र सिंह के आरोपों का जवाब दते हुए उनके खानदान को चुनौती देकर कहीं भी चर्चा करने की बात कही. दरअसल, केंद्रीय मंत्री के आदेश पर अवैध कारोबारों पर लगाई गई रोक के कारण मानवेंद्र सिंह नाराज बताए जा रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक का पूर्व मंत्री मानवेंद्र पर पलटवार (ETV Bharat)
दमोह:देर रात दमोह पहुंचे केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र खटीक के एक बयान ने राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी है. ये मामला उन्हीं के संसदीय क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. वीरेंद्र खटीक ने यहां पर भाजपा सदस्यता महा अभियान के संबंध में बैठक लेने के बाद मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने पूर्व कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह के आरोपों का मुंहतोड़ जवाब दिया और उनके पूरे खानदान तक को चुनौती दे दी.
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक का पूर्व मंत्री मानवेंद्र पर पलटवार (ETV Bharat)
मानवेंद्र सिंह ने लगाए थे आरोप
दरअसल, कांग्रेस सरकार में जनसंपर्क मंत्री रहे मानवेंद्र सिंह दमोह संसदीय क्षेत्र से आते हैं. मध्य प्रदेश से कांग्रेस की सरकार जाने के बाद उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली थी, लेकिन अब वह भाजपा के सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक से नाराज बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, खदानों के कारोबार को लेकर केंद्रीय मंत्री और मानवेंद्र सिंह के बीच मनमुटाव बताया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने अवैध खदानों को बंदकर वाहनों को जब्त किया है, जिससे मानवेंद्र खासे नाराज चल रहे हैं और इसी बात को लेकर उन्होंने केंद्रीय मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
केंद्रीय मंत्री ने मानवेंद्र सिंह ने बयान पर कहा कि ''आरोप लगाने वालों को कौन रोक सकता है, लेकिन मैं आरोप लगाने वालों से यह पूछना चाहता हूं कि मेरे खिलाफ एक आरोप सिद्ध करके तो दिखा दें. तो मैं हर तरह की सजा भुगतने के लिए तैयार हूं. वह राजनीति में स्वयं के लिए आए हैं. पहले वह भाजपा की विचारधारा को तो समझ ले. उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय को पढ़ा ही नहीं है. वह जहां हमसे इस बारे में चर्चा करना चाहे, मैं वहां चर्चा करने के लिए तैयार हूं. एक व्यक्ति को केवल तकलीफ इस बात से हो रही है कि वहां पर जो अवैध कारोबार चल रहे हैं, मैंने उन्हें रोकने के लिए प्रशासन को आदेश दिए हैं. इसके बाद वह बिलबिलाए हुए हैं. इसके बाद इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. मैं उन्हें और उनके पूरे खानदान को चुनौती देता हूं कि वह एक आरोप सिद्ध करके दिखा दें. मुझ पर आरोप लगाकर बर्रैया के छत्ते में हाथ डाला है, अब तैयार रहें.''
बीजेपी नेताओं ने लगाए थे ये आरोप
छतरपुर में 14 सितंबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री मानवेन्द्र सिंह और भाजपा अनुसचित मोर्चा के जिला महामंत्री लाल दीवान अहिरवार ने एक प्रेस कॉफ्रेंस कर वीरेंद्र कुमार खटीक पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने बताया कि वीरेंद्र खटीक ने अपना प्रतिनिधि ऐसे व्यक्ति को बनाया है, जिस पर कई अपराध दर्ज हैं. केंद्रीय मंत्री विकास कार्यों में दखल देते हैं. केवल अपनी निधि के काम में रुचि रखते हैं. स्थानीय विधायक के काम भी नहीं होने देते.'' लाल दीवान अहिरवार ने तो प्रधानमंत्री कार्यालय को शिकायती पत्र भेजकर पीएम मोदी से वीरेंद्र कुमार को बर्खास्त तक करने की मांग की है.