दमोह: हटा ब्लॉक के मड़ियादो में कंचन नाला पार करने के दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली तेज बहाव में बह गई. घटना गुरुवार सुबह की है जहां बाढ़ की स्थिति में नाला पार करते समय हादसा हुआ. गनीमत रही रही कि चालक मौका रहते ट्रैक्टर छोड़ बाहर आ गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.
बैरिकेट खोल जबरन कर रहा था नाला पार
ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश से नदी नाला उफान पर हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन ने एडवाइजरी भी जारी की है कि उफनती नदी नालों को लोग पार न करें. पीडब्ल्यूडी को भी निर्देश दिया गया है कि जहां भी नदी नाले उफान पर हैं वहां बैरिकेट लगाकर रास्ते को बंद किया जाए, ताकि कोई भी व्यक्ति या वाहन क्रास न कर सके. लेकिन मड़ियादो के कंचन नाला पर तेज बहाव होने पर भी ट्रैक्टर चालक जबरन बैरिकेट को खोल कर निकल गया. जबकि पीडब्ल्यूडी कर्मचारी उसे रोकते रह गए. जिसके बाद नाले की तेज धार में ट्रैक्टर बहकर पुलिया के नीचे गिर गया. मौके पर ड्राइवर तैरकर बाहर निकला और ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया.
ये भी पढ़ें:- |