मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह के तेंदूखेड़ा में दिनदहाड़े बैंक मैनेजर से साढ़े 4 लाख की लूट, CCTV में देखें कैसे हुई वारदात - DAMOH TENDUkHEDA LOOT - DAMOH TENDUKHEDA LOOT

दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में बैंक मैनेजर से दिनदहाड़े साढ़े 4 लाख रुपए की लूट हो गई. कट्टे की दम पर लुटेरों ने वारदात की. बावजूद इसके कई घंटे बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की.

Damoh tendujheda loot
तेंदूखेड़ा में बैंक मैनेजर से दिनदहाड़े लूट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 12:59 PM IST

दमोह के तेंदूखेड़ा में दिनदहाड़े बैंक मैनेजर से साढ़े 4 लाख की लूट (ETV BHARAT)

दमोह।मध्यप्रदेश पुलिस भले ही अपनी पीठ कितनी ही क्यों न थपथपा ले लेकिन दमोह जिले में सच्चाई यही है कि अपराधियों के हौसले कम नहीं हैं. उन्हें अपराध करने से पुलिस का कोई डर नहीं लगता है. ऐसा ही एक ताजा मामला जिले के तेंदूखेड़ा थाना में प्रदेश के संस्कृति मंत्री के क्षेत्र से सामने आया है. तारादेही तिगड्डा के पास मुन्ना चौधरी के गोदाम के सामने शुक्रवार को लगभग 4 बजे युवक हरेन्द्र सिंह ठाकुर के साथ कट्टा अड़ाकर साढे़ 4 लाख रुपए मोटरसाइकिल सवार दो लोगो ने दिनदहाडे लूट लिए.

बैंक में रुपये जमा करने जा रहा था

हरेन्द्र ने बताया है "मैं एक बैंक में प्रबंधक हूं. बैंक का ऑफिस मुन्ना चौधरी की गोदाम के सामने खुला हुआ है. क्षेत्र के समूहों को बैंक के माध्यम से कर्ज वितरण किया जाता है. इसकी लगभग 40 ग्रामों की 4 लाख 51 हजार रुपए वसूली की गई थी. इसी रकम को बैग में लेकर मैं एसबीआई बैंक में जमा करने मोटरसाइकिल से जा रहा था. लेकिन जैसे ही मोटरसाइकिल पर बैठकर निकला तो दो लोग मुंह में कपड़ा बांधकर मोटरसाइकिल पर मेरे पास आए और कट्टा अड़ाकर रुपयों से भरा बैग लूटकर भाग गए." बैंक के सामने लगे सीसीटीवी में लूट की वारदात कैद हो गई.

ALSO READ:

दिनदहाड़े लूट: जबलपुर में लुटेरों ने आंखों में मिर्च पाउडर डालकर पेट्रोल पंप मैनेजर को लूटा, मारी गोली

मिर्ची डालकर 50 लाख की लूट के मामले पुलिस का बड़ा खुलासा, रिपोर्ट दर्ज कराने वाला ड्राइवर खुद लूट का मास्टरमाइंड

एफआईआर दर्ज कराने घंटों थाने में बैठा पीड़ित

घटना के जारी हुए सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि आरोपी लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. हरेन्द्र के साथी राकेश तिवारी ने बताया "पुलिस ने वारदात का आवेदन मुश्किल से लिया. हम लोग केस दर्ज कराने के लिए कई घंटे तक थाने में बैठे रहे लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया." इस मामले में टीआई फेमिदा खान ने कहा "लूट के मामले के मे एफआर दर्ज किए जाने के कार्रवाई की जा रही है." पुलिस अधीक्षक श्रुतुकीर्ति सोमवंशी का कहना है "एफआईआर दर्ज की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details