राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा प्रत्याशी ने पीओके को लेकर दिया ये बयान, कहा- मोदी के तीसरे कार्यकाल में जन आकांक्षाओं के अनुरूप होंगे फैसले - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

भीलवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने दावा करते हुए कहा कि मोदी के तीसरे कार्यकाल में कई अहम फैसले होंगे. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की जनता चाहती है कि पीओके भारत में शामिल हो और लोकतंत्र में जन भावनाओं के आधार पर फैसला लेना निर्वाचित सरकार का नैतिक कर्तव्य है.

भाजपा प्रत्याशी ने पीओके को लेकर दिया बयान
भाजपा प्रत्याशी ने पीओके को लेकर दिया बयान (ETV Bharat GFX Team)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 21, 2024, 6:28 PM IST

दामोदर अग्रवाल से खास बातचीत (ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा.प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद सभी दलों के नेता और प्रत्याशी दूसरे राज्यों मे अपनी पार्टी को मजबूत करते की जुगत में लगे हुए हैं. भीलवाड़ालोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल हाल ही में तेलंगाना से चुनाव प्रचार करके लौटे हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि मोदी के तीसरे कार्यकाल में कई अहम फैसले होंगे. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की जनता चाहती है कि पीओके भारत में शामिल हो और अखंड भारत बने, कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून बने, सम्मान नागरिक सहिता कानून को लेकर भी जनता आशान्वित हैे. दामोदर अग्रवाल ने कहा कि "मैं समझता हूं कि मोदी के तीसरे कार्यकाल में जन आकांक्षाओं के अनुरूप फैसले होंगे."

भीलवाड़ा में कमल खिलेगा : दामोदर अग्रवाल हाल ही में तेलंगाना में चुनाव प्रचार करके लौटे हैं और अपने क्षेत्र में मतदाताओं का आभार जताने निकले हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हमेशा मेहनत करता है. चुनाव के दौरान भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता बूथ पर समय देकर पसीना बहाता है. इसलिए "मैं पूरा आश्वस्त हूं कि इस बार भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में कमल खिलेगा. हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं. पार्टी के कार्यकर्ता की निष्ठा, परिश्रम और समर्पण में कोई कमी नहीं होती है. दोनों ही स्थिति में भाजपा का कार्यकर्ता वंदनीय व अभिनंदन योग्य है." उन्होंने कहा कि उम्मीदवार के नाते वो लोकसभा क्षेत्र में जाकर कार्यकर्ता और जनता का आभार व्यक्त कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-दामोदर अग्रवाल का बड़ा बयान, कहा- कम वोटिंग से भाजपा को फायदा, विपक्षी परेशान - Damodar Aggarwal Big Statement

तीसरी टर्म में अच्छे-अच्छे कानून बनेंगे :दामोदर अग्रवाल ने कहा कि "भाजपा में जो व्यक्ति विचारधारा के साथ जुड़ा रहता है, उसे हमेशा आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है. हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तो कहते हैं कि हर भाजपा कार्यकर्ता कैमरे की नजर में है." अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार के तीसरे टर्म में अच्छे-अच्छे कानून बनेंगे. लोकतंत्र में जन भावनाओं के आधार पर फैसला लेना निर्वाचित सरकार का नैतिक कर्तव्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details