लखनऊ :राजधानी के सैरपुर थाना अंतर्गत निवासी एक दलित महिला के साथ नशीली मिठाई खिलाकर रेप किया गया. इसके साथ ही उसका अश्लील वीडियो बना लिया गया. आरोप है कि महिला को ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया. महिला की तहरीर पर सैरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. अभी तक आरोपी युवक पकड़ा नहीं जा सका है.
महिला ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से सीतापुर की निवासी है. उसने लखनऊ में एक प्लाट राम सजीवन यादव निवासी मुबारकपुर, सजीवन नगर थाना सैरपुर से खरीदा था. इसके बाद राम सजीवन यादव का आना-जाना उसके घर हो गया था. बताया कि एक दिन जब उसके पति मजदूरी करने गए थे तब राम सजीवन घर आया. उसे मिठाई खिलाई, जिसके बाद चक्कर आने लगा. शाम को जब उसका पति घर आया तो उसकी नींद खुली. अगले दिन सुबह जब पति मजदूरी करने चले गए तब राम सजीवन फिर घर आया. इस बार भी वह मिठाई का डिब्बा लेकर आया था. इस पर जब उसने एक दिन पहले की घटना के बारे में पूछा और खुद के साथ कुछ गलत होने की आशंका जताई तो राम सजीवन ने मोबाइल निकाल कर उसके अश्लीली फोटो और वीडियो दिखाए. उसने राम सजीवन से फोटो डिलीट करने की बात कही तो उसने ब्लैकमेल किया. कहा कि वह उसकी बात नहीं मानने पर फोटो, वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देगा.