उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दलित बुजुर्ग महिला को चप्पल से पीटा, ऑटो में बैठने को लेकर हुआ था विवाद - Sonbhadra News - SONBHADRA NEWS

जिले में मामूली विवाद में एक दलित बुजुर्ग महिला की चप्पल से एक शख्स ने पिटाई कर दी. यह वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

वायरल वीडियो
वायरल वीडियो (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 5:04 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 5:33 PM IST

सोनभद्र में बुजुर्ग दलित महिला को चप्पल से पीटा (वीडियो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

सोनभद्र:यूपी केसोनभद्र में मामूली विवाद में एक दलित बुजुर्ग महिला की चप्पल से एक शख्स द्वारा पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें शख्स महिला को अपशब्द कह रहा है. साथ ही उसके चेहरे पर चप्पल से मारता दिखायी दे रहा है.

जानकारी के अनुसार इस शख्स का महिला से ऑटो में बैठने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद युवक ने गुस्से में आकर महिला को अपशब्द कहे. साथ ही जाति सूचक गालियां देते हुए उसकी पिटाई कर दी. मामला चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव का बताया जा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, शख्स की पहचान नीतीश पांडे के रूप में हुई है. घटना बीती 11 जून की बताई जा रही है. फिलहाल महिला ने इस घटना के संबंध में चोपन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.

इस मामले में सीओ सिटी चारु द्विवेदी का कहना है कि उन्हें महिला की तरफ से प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है. वारदात के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है. सोनभद्र में वीडियो सोशल मीडिया पर दिखाई दिया है. इसमें दलित बुजुर्ग महिला को चप्पल से एक शख्स पीटता दिख रहा. आईपीसी की धाराओं में चोपन थाने में आरोपी नितीश पांडेय के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है. उसकी तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:जंगल में लकड़ी बीनने गईं दो नाबालिग लड़कियों के साथ दो युवकों ने किया रेप,

Last Updated : Jun 14, 2024, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details