उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दलित महिला प्रोफेसर ने प्राचार्य पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, प्राचार्य और प्रोफेसर पर FIR दर्ज - PRINCIPAL ACCUSED SEXUAL HARASSMENT

मानसिक रूप से प्रताड़ित दलित महिला प्रोफेसर ने प्राचार्य और प्रोफेसर पर दर्ज कराई FIR

Etv Bharat
महिला प्रोफेसर ने लगाए गंभीर आरोप (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2025, 7:36 PM IST

Updated : Feb 7, 2025, 7:48 PM IST

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल के एक डिग्री कॉलेज के प्राचार्य पर दलित महिला प्रोफेसर से यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. प्राचार्य पर महिला प्रोफेसर से जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगा है. इस मामले में दलित महिला प्रोफेसर ने आरोपी प्राचार्य और एक अन्य प्रोफेसर के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराई है.

बताया जा रहा है कि संभल के एक प्रतिष्ठित डिग्री कॉलेज में पदस्थ दलित महिला प्रोफेसर ने कॉलेज के प्राचार्य पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला प्रोफेसर ने अपने तहरीर में बताया कि वह डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है. महिला ने आरोप लगाया कि कॉलेज के प्राचार्य की ओर से बार बार परेशान करने की कोशिश की जा रही है. कई बार बाहर ले जाने का दबाव बनाया. यही नहीं जानबूझकर अपने गेस्ट हाउस बुलाकर अभद्रता करने की कोशिश की गई. मीटिंग के बहाने प्राचार्य ने अपने घर बुला कर शराब पिलाकर जबरदस्ती करने का प्रयास किया.

एफआईआर पर जानकारी देते अधिकारी (Video Credit; ETV Bharat)

पीड़ित महिला प्रोफेसर ने ये भी आरोपी लगाया कि वर्ष 2023 के मुख्य परीक्षा के प्रभारी ने भी उनके साथ प्राचार्य के कहने पर भेदभाव किया. परीक्षा में उनकी ड्यूटी नहीं लगाई. आरोप है कि परीक्षा प्रभारी ने प्राचार्य की बात मानने को कहा, जिससे परेशान होकर उन्होंने अपनी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री, राज्यपाल, उच्च शिक्षा विभाग, एससीएसटी आयोग सहित कई जगह की.

शिकायत के बाद अब चंदौसी कोतवाली में दलित महिला प्रोफेसर की तहरीर के आधार पर आरोपी प्राचार्य और प्रोफेसर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं इस मामले में एसीपी श्रीश चंद्र ने बताया कि इस प्रकरण में दी गई तहरीर के आधार पर कई धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं. साक्ष्य के बाद अग्रिम विवेचनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :संभल में शिवलिंग प्रकट होने का दावा, भक्ति में डूबे ग्रामीण, 24 घंटे कीर्तन-भजन, CM योगी से की मंदिर की मांग

Last Updated : Feb 7, 2025, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details