जयपुर. राजधानी जयपुर के खोह नागोरियान थाना इलाके में सोमवार को डेयरी कलेक्शन एजेंट के साथ दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है. बदमाश डेयरी कलेक्शन एजेंट को धक्का मारकर मारपीट करके 7 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही खोह नागोरियान थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वारदात के बाद पुलिस ने जयपुर शहर में जगह-जगह नाकाबंदी करवाई है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है. घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
खोह नागोरियान थाना अधिकारी (ट्रेनी आईपीएस) विशाल जांगिड़ के मुताबिक सोमवार दोपहर को सूचना मिली थी कि खोह नागोरियान इलाके में डेयरी में कैश कलेक्शन करने वाले एजेंट के साथ लूट की वारदात हुई है. बाइक सवार बदमाश धक्का मार कर और मारपीट करके करीब 7 लाख रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गए.
पढें: दुकान में पीछे से दीवार में बनाया सुराख और लूट ले गए लाखों की शराब
घटना उत्तर प्रदेश निवासी परमानंद के साथ हुई है, जो कि दोपहर के समय दूध की डेयरी से रुपये का कलेक्शन करने के लिए गोनेर तिराहे की तरफ जा रहा था. इस दौरान बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए और बदमाशों ने धक्का देकर कलेक्शन एजेंट को उसकी बाइक समेत रोड पर पटक दिया. नीचे गिरने से कलेक्शन एजेंट को चोटे आ गई. बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसके हाथ से 7 लाख रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गए. सूचना मिलते ही खोह नागोरियान थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
नाकाबंदी करवाई:घटना के बाद पुलिस ने जयपुर शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई है. वहीं, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित की गई है. पीड़ित कलेक्शन एजेंट से भी पूछताछ करके जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल, पुलिस लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है.