रांची: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आज रांची में दही हांडी प्रतियोगिता की धूम है. अलग-अलग जगहों पर विभिन्न समितियों द्वारा दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. श्रीकृष्ण विकास परिषद झारखंड के नेतृत्व में HEC परिसर के शिव मंदिर प्रांगण में भी जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया. भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर यहां आज शाम दही हांडी मटका फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. श्रीकृष्ण विकास परिषद के मुख्य संरक्षक और राजद नेता कैलाश यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रतियोगिता में 25 फीट की ऊंचाई पर दही से भरी हांडी को लटकाया गया, जिसे तोड़ने के लिए गोविंदाओं में अद्भुत उत्साह देखते ही बन रहा था.
मथुरा टीम ने मारी बाजी
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी प्रतियोगिता कार्यक्रम में पांच गोविंदाओं की टीमों ने भाग लिया, जिसमें वृंदावन, मथुरा, द्वारिका, कुरुक्षेत्र और खाटूश्याम के गोविंदाओं ने हांडी फोड़ने में अपने कौशल का नजारा पेश किया. 25 फीट की ऊंचाई पर रखी गई मटका को फोड़ने के दौरान गोविंदा दर्जनों बार गिरने के बाद आखिरकार मटका फोड़ने में सफल रहे. मटका फोड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर टीम मथुरा रही. दूसरे स्थान पर वृंदावन की टीम रही और तीसरे स्थान पर खाटूश्याम की टीम रही. सभी विजेताओं को श्रीकृष्ण विकास परिषद झारखंड की ओर से मोमेंटो, मेडल और धनराशि देकर सम्मानित किया गया.