बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री ददन पहलवान ने पीएम को लिखी चिट्ठी, हिंदुओं का हितैषी साबित करने के लिए दी अजीबोगरीब चुनौती

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ददन पहलवान उर्फ ददन यादव ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. ददन पहलवान ने पीएम से गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की, इसके साथ ही उन्होंने पीएम को हिंदू का सच्चा हितैषी मानने के लिए चुनौती दी है. पढ़ें, विस्तार से.

पूर्व मंत्री ददन पहलवान
पूर्व मंत्री ददन पहलवान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 15, 2024, 3:40 PM IST

ददन पहलवान, पूर्व मंत्री.

बक्सरः लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख नजदीक आ रही है. इसके साथ ही राजनीतिक नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गयी है. विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर सियासी हमला कर रहे हैं. इसी क्रम में बक्सर लोकसभा क्षेत्र के नेता पूर्व मंत्री ददन पहलवान उर्फ ददन यादव ने भाजपा के हिंदु एजेंडा को लेकर पीएम मोदी को अजीबोगरीब चुनौती दे डाली. बीजेपी सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे से उनके कार्यकाल का हिसाब मांगा.

"देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदुओं के सच्चे हितैषी हैं तो, मैं उनको चुनौती देता हूं कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करके दिखाएं और इस देश के मुसलमानों को वोट से वंचित करके दिखाएं तो हम उन्हें सच्चा हिन्दू मानेंगे."- ददन पहलवान, पूर्व मंत्री

बक्सर के सांसद पर साधा निशानाः ददन पहलवान ने कहा कि अश्विनी कुमार चौबे पिछले 10 सालों से सांसद और मंत्री हैं. 6 साल तक स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं, लेकिन अपने लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 6 विधानसभा क्षेत्र में कहीं भी पांच बेड का भी एक अस्पताल नहीं बनवाया. जिस बक्सर लोकसभा क्षेत्र में एम्स और टेक्नोलॉजी पार्क बनना था, उन दोनों योजना को भागलपुर लेकर चले गए. यह क्षेत्र की जनता के साथ धोखा नहीं तो क्या है. अब तक उनको 50 करोड़ रुपये सांसद निधि से मिल चुका है, लेकिन अपने फंड से 75 रुपये का भी काम नहीं कराया.

गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करेंः ददन पहलवान ने देश के प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि, बहुत हिन्दू मुसलमान और मंदिर मस्जिद करते रहते हैं. दोनों सदन में पूर्ण बहुमत है, उसके बाद भी हिम्मत है तो केवल दो काम करके दिखा दें. गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कर दें और मुसलमानों को इस वोट के अधिकार से वंचित कर दें, तो हम उनको हिंदुओं का सच्चा हितैषी मानेंगे.

अश्विनी चौबे का हो रहा विरोधः गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव की तिथि की घोषणा कभी हो सकती है. बीजेपी के स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में घोर नाराजगी है. 13 मार्च को शहर के वीरकुंवर सिंह चौक पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपने ही पार्टी के सांसद की शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया था. विपक्ष के नेता भी अश्विनी चौबे पर गम्भीर आरोप लगा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'मैं डरने वाला नहीं हूं', बक्सर में विरोधियों पर भड़के केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

इसे भी पढ़ेंः '10 वर्षों से अश्विनी चौबे ने बक्सर को बनाया है बंधक' RJD विधायक शम्भू यादव बोले- जनता बाहरी नेताओं से मुक्त करा लेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details