बोकारोःबीएसएल प्लांट में गैस रिसाव के बाद कई मजदूरों को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां मजदूरों का इलाज चल रहा है. वहीं मामले की जानकारी मिलने पर पूर्व सांसद ददई दुबे और बोकारो विधायक बिरंची नारायण बीजीएच पहुंचे. जहां दोनों नेताओं ने घायलों का हाल-चाल लिया. साथ ही चिकित्सकों से बातचीत कर जानकारी ली.
बीएसएल प्रबंधन को प्लांट की स्थिति पर ध्यान देने की जरूरत
इस मौके पर दोनों नेताओं ने कहा कि सभी मजदूर सुरक्षित हैं. बीएसएल प्लांट के प्रबंधन को प्लांट की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि बोकारो स्टील प्लांट पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. ददई दुबे ने बताया कि 17 मजदूरों का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल में चल रहा है, जबकि एक का इलाज क्रिटिकल केयर यूनिट में चल रहा है.
डीडीसी समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी कर रहे स्थिति की निगरानी
बीएसएल प्लांट में गैस रिसाव की सूचना प्राप्त होने के बाद जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. डीसी विजया जाधव स्वयं पूरी स्थिति पर निगरानी बनाई हुई हैं. मौके पर डीडीसी संदीप कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी पहुंच गए हैं. एंबुलेंस एवं फायर बिग्रेड टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है.
स्थिति नियंत्रण में, लोगों से नहीं घबराने की डीसी ने की अपील