छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चक्रवाती तूफान फेंगल का असर, दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार - CYCLONE FENGAL UPDATE

चक्रवाती तूफान फेंगल की वजह से दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं.

weather Forecast of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ का मौसम अपडेट (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 4, 2024, 5:49 PM IST

रायपुर : चक्रवाती तूफान फेंगल पांडिचेरी से आगे बढ़ने के बाद शनिवार को कमजोर पड़ गया है. तूफान की वजह से छत्तीसगढ़ के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार चढ़ाव की वजह से मौसम में बदलाव आई है, जिसके चलते हल्की गर्मी महसूस भी हो रही है. प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी का आगमन हो रहा है. इसके साथ ही हवा की दिशा उत्तर से बदलकर पूर्व हो गई है.

प्रदेश के तापमान में उतार चढ़ाव : मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभेटला ने बताया कि तूफान की वजह से छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में 2 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ गया है. तापमान में उतार चढ़ाव के पीछे की वजह यह है कि हवा की दिशा उत्तर से बदलकर पूर्व हो गई है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल से नमी का आगमन छत्तीसगढ़ में हो रहा है.

एक दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार (ETV Bharat Chhattisgarh)

अगले दो दिनों तक मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री तक गिराने की संभावना है. दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. बस्तर संभाग में अगले 4 से 5 दिनों तक बादल छाए रहने के साथ ही एक दो स्थानों पर हल्की बारिश के भी आसार है. वहीं, आने वाले 10 दिनों तक न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का ट्रेंड जारी रहेगा : गायत्री वाणी कांचीभेटला, मौसम वैज्ञानिक

छत्तीसगढ़ के शहरों में आज का तापमान : बुधवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री, जगदलपुर का न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री, पेंड्रारोड का न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री, अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री, बिलासपुर का न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री, दुर्ग का न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री और राजनादगांव का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया.

छत्तीसगढ़ के शहरों में 3 दिसंबर 2024 का तापमान :

  1. रायपुर का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री दर्ज किया.
  2. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री दर्ज किया.
  3. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30.02 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री दर्ज किया.
  4. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री दर्ज किया.
  5. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया.
  6. दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया.
  7. राजनाथगांव का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री दर्ज किया गया.
जिस नन्हें हाथी का वन विभाग ने किया इलाज, उसी ने ली मासूम बच्ची की जान
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर प्रताड़ना का विरोध, जशपुर और बलरामपुर में निकाली गई आक्रोश रैली
SUPER 30 के आनंद सर पहुंचे रायपुर, युवाओं को बताया सफलता का मंत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details