छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दिवाली पर चक्रवाती तूफान दाना ने बढ़ाई महंगाई की मार, फूलों का बाजार हुआ महंगा, कैसे होगी लक्ष्मी पूजा ?

दिवाली पर चक्रवाती तूफान दाना ने बड़ा बुरा असर डाला है. सरगुजा में फूल महंगे हो गए हैं.

INFLATION ON DIWALI
दाना तूफान का असर दीपावली के बाजार पर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

सरगुजा: दाना तूफान का असर दीपावली के बाजार पर देखने को मिल रहा है. तूफान और बारिश में फूल बर्बाद होने के कारण बाजार में उपलब्धता कम है. इसकी वजह से फूलों की कीमत आसमान छू रही है. दीपावली के त्योहार में लोग अपने घर को गेंदे के फूल की माला से सजाते हैं. इस बार दिवाली में ये माला 50 से 60 रुपये में मिल रही है. आम तौर पर 10 रुपये की मिलने वाली माला की कीमत 5 से 6 गुना तक बढ़ चुकी है.

चक्रवाती तूफान दाना से फूल की खेती हुई बर्बाद: सरगुजा में बड़े पैमाने पर फूलों की खेती होती है. दाना तूफान की वजह से सरगुजा में मौसम बिगड़ा और बारिश हुई. तेज तूफान से साथ बारिश होने से फूलों की फसलों को नुकसान पहुंचा. खासकर गेंदे की फसल बर्बाद हो गई. जिसका असर अब बाजार पर देखने को मिल रहा है. लोगों को महंगे कीमत पर फूलों की खरीदारी करनी पड़ रही है. दुकानदार कुलदीप बताते हैं क्वालिटी के अनुसार 35 से 50 रुपये तक की माला है. बारिश के कारण फसल खराब हुई है. जबकि दुकानदार सोनू कहते हैं कि पीली माला 60 रुपये की और ऑरेंज माला 50 रुपये प्रति नग है.

फूलों का बाजार हुआ महंगा (ETV BHARAT)

एक माला 50 रुपये की है. फूल महंगा इसलिए है कि ये जो आंधी तूफान अभी आया है इससे हमारे सरगुजा में फूलों की फसल बर्बाद हुई है. कुल 40 फीसदी नुकसान हुआ है. इसके कारण फूलों की सप्लाई कम हो गई है: राजन, फूल विक्रेता

लोगों को हो रही परेशानी: इस महंगाई के दौर पर पूजा पाठ भी महंगा हो गया है. दिवाली पर चक्रवाती तूफान ने बेहद खराब प्रभाव डाला है. जिसकी वजह से फूलों के खरीदार को मायूसी हाथ लग रही है.

'हुस्न तेरा तौबा तौबा...' दिवाली के मौके पर अमेरिकी राजदूत का गजब डांस, Video हुआ वायरल!

दिवाली में बाजार ने लगाई लंबी छलांग, सर्राफा कपड़ा ऑटोमोबाइल सेक्टर में बूम

कोरिया के बैकुंठपुर में बाघ की दहशत, कैसे मनेगी दिवाली ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details