रांची:धुर्वा क्षेत्र राजधानी का मेन पॉइंट माना जाता है. ऐसे में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत धुर्वा क्षेत्र को एक नए रूप में आकार दिया जा रहा है. करीब 750 एकड़ में लोगों की सुविधा के तहत कई संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. यह बदलाव न सिर्फ लोगों के लिए बल्कि राजधानी के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनता दिख रहा है.
इसके अलावा धुर्वा के सभी क्षेत्रों में साइकिलिंग ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है. हालांकि कुछ जगहों पर इसका काम पूरा हो चुका है और लोग इस ट्रैक का इस्तेमाल कर सड़क से दूर हटकर सुरक्षित तरीके से आ-जा रहे हैं. स्मार्ट सिटी के द्वारा इस पहल की शुरुआत की गई है और इसे बनाने की जिम्मेदारी साइट इंचार्ज सुभाष कुमार को दी गई.
साइकिलिंग ट्रैक से सड़क दुर्घटना पर लगेगी रोक
बताया जा रहा है कि धुर्वा क्षेत्र में आमतौर पर साइकिल चलाने वाले लोगों को वाहनों के भीड़ के बीच काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण कई बार लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. इसी के मद्देनजर धुर्वा क्षेत्र में होने वाले सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए यह पहल की शुरुआत की गई है.
स्मार्ट सिटी के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि धुर्वा क्षेत्र में हो रहे स्मार्ट सिटी को डेवलप बनाने के लिए लगभग 42 किलोमीटर डेवलपिंग बेस्ड एरिया बनाया गया है. इसके तहत साइकिलिंग ट्रैक को एक मुख्य लक्ष्य माना गया है. इससे पहले इटली, जर्मनी और विदेशों के कई प्रतिनिधियों ने साइकिलिंग ट्रैक बनाने का सुझाव दिया था.