रांची: राजधानी में बढ़ते नशे के कारोबार को देखते हुए जिला प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन नशा का कारोबार राजधानी में बदस्तूर जारी है और युवा इसकी गिरफ्त में आते जा रहे हैं. इसको लेकर प्रशासन की ओर से जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रांची में साइकिल रैली का आयोजन किया गया.
राजधानी में नशे के कारोबार को रोकने के लिए नशा मुक्त भारत अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन शनिवार को कराया गया. जिसमें कई स्कूली बच्चे शामिल हुए. जिला समाज कल्याण विभाग की तरफ से रांची के समाहरणालय से साइकिल रैली की शुरुआत की गई. जिसमें रांची के उपायुक्त भी मौजूद रहे और उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. इस रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया.
इस रैली के दौरान मौजूद रहीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती ने कहा कि छोटे छोटे स्कूली बच्चे को नशा कारोबारी बहला फुसलाकर नशे की लत लगा देते हैं. छोटे बच्चों में जागरुकता नहीं होती है, जिस वजह से नशे के कारोबारियों की चपेट में स्कूली बच्चे आ जाते हैं. ऐसे बच्चों को जागरूक करने के लिए विद्यार्थियों के बीच इस पर जागरुकता और ज्ञान बढ़ाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मादक द्रव्यों के सेवन से दूर रहने की लोगों से अपील की गयी. उन्होने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थाओं, विश्वविद्यालय परिसरों और स्कूलों समुदाय के बीच लगातार अभियान चलाकर यह बताया जाएगा कि नशा युवाओं के जीवन पर कितना गलत प्रभाव डाल सकता है.