चंपावत: जिले के बनबसा में एक युवती के डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगों ने रुपए ऐंठ लिए. मामला बनबसा थाना पुलिस के सामने तब आया जब पीड़ित युवती ने घटना में तहरीर सौंप कर अज्ञात लोगों पर ठगी का आरोप लगाया. बनबसा पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों ने मुंबई पुलिस का अधिकारी बनकर युवती को डिजिटल अरेस्ट कर उसके खाते से 28 हजार रुपए ट्रांसफर करा डाले. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वर्तमान में साइबर अपराध के मामलों में डिजिटल अरेस्ट कर लोगों को चूना लगाए जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन इस मामले में पुलिस के तमाम प्रचार प्रसार के बावजूद भी लोग इन शातिर साइबर ठगों के झांसे में फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं. ताजा मामला चंपावत जिले के बनबसा थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां पर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर उसके खाते से 28 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए. पीड़ित युवती ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है. मामला सामने आने के बाद बनबसा पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.