उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साइबर ठगों का कारनामा; यूपी के DGP के नाम पर बना लिया फर्जी यूट्यूब चैनल-इंस्ट्राग्राम आईडी, लोगों से मांग रहे पैसा - LUCKNOW NEWS

डीजीपी आफिस में तैनात एसआई गुलाम हुसैन ने ठगों के खिलाफ साइबर थाने में दर्ज कराया मुकदमा

लखनऊ में साइबर ठगों का कारनामा.
लखनऊ में साइबर ठगों का कारनामा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 4:47 PM IST

लखनऊ :साइबर जालसाज ठगी करने के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं. इस बार साइबर ठगों ने यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम का सहारा लिया है. ठगी करने के लिए उनके नाम व फोटो का इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम आईडी व यूट्यूब चैनल बनाकर लोगों से आर्थिक मदद मांग रहे हैं. जानकारी होने पर डीजीपी आफिस में हडकंप मच गया. डीजीपी आफिस में तैनात एसआई गुलाम हुसैन ने साइबर ठगों के खिलाफ साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम पर साइबर ठग फर्जी इंस्ट्राग्राम आईडी बनाकर जयपुर में हुए हादसे के नाम पर आर्थिक मदद मांग रहे हैं. यही नहीं, उनके नाम से फर्जी यू-ट्यूब चौनल भी चला रहे हैं. इसकी जानकारी होने पर डीजीपी की तरफ से एसआई गुलाम हुसैन ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. एसआई गुलाम हुसैन के मुताबिक साइबर ठगों ने डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम एकाउंट बनाया है. जिसमें उनकी फोटो लगाई गई है.
जिसके माध्यम से ठग जयपुर में हुए हादसे में घायल लोगों के लिए आर्थिक सहायता मांग रहे हैं. इसके लिए उन्होंने क्यूआर कोड भी जारी किया है.

डीजीपी के नाम पर साइबर ठगों ने सोशल मीडिया पर एकाउंट बनाने के साथ ही फर्जी वेबसाइट भी बना ली है. जिससे फ्राड किया जा रहा है. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ठगों के बारे में छानबीन कर रही है. बता दें कि राजनधानी में साइबर ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसमें साइबर ठगों ने डॉक्टर समेत कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की थी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के रहमान खेड़ा के जंगल में दूसरी बार कैमरे में कैद हुआ बाघ, पकड़ने के लिए दुधवा से आएंगी दो प्रशिक्षित हथिनियां - LUCKNOW NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details