महिला से साइबर ठगों ने टास्क पूरा करने के नाम पर ठगे 36 लाख रुपये कानपुर: जिले से एक महिला से 36 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. यहां चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर इलाके में रहने वाली एक महिला से साइबर ठगों ने ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर टास्क पूरा करने और रकम को दोगुना करने का लालच दिया. रकम दोगुनी करने चक्कर मे महिला के अकाउंट से 36 लाख कट गए. इसके बाद महिला को ठगी का एहसास हुआ. फिर महिला ने 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई. इसके साथ ही उसने साइबर थाने में भी इस मामले की जानकारी दी.
टास्क पूरा करने पर मिलती थी, ज्यादा रकम:चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर इलाके में रहने वाली पीड़िता आकांक्षा ने बताया कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक अननोन नंबर से मैसेज आया था, जिसके माध्यम से उन्हें एक टास्क दिया गया था. टास्क पूरा करने पर उनके अकाउंट में 300 रुपये भी आ गए थे. इसके बाद उन्हें एक टेलीग्राम का लिंक और एक यूजर आईडी दी गई और कहा गया कि इससे कांटेक्ट करो तो तुम्हें और टास्क भी दिए जाएंगे.
आकांक्षा ने बताया कि ग्रुप में जुड़े सभी लोगों को टास्क दिये जा रहे थे. इसलिए उन्हें ऐसा लगा कि जैसे सभी लोग टास्क को पूरा कर रहे हैं. वैसे उन्हें भी टास्क पूरा करना है. टास्क पूरा करने पर उन्हें रुपये भी मिलते थे. शुरुआत में एक रिचार्ज के साथ एक टास्क दिया जाता था. इसमें 1100 का रिचार्ज करने पर 1530 रुपए और 3300 का रिचार्ज करने पर 6000 रुपये मिलता था. यानी जीतने का रिचार्ज करते थे. उसका काफी ज्यादा रुपये उन्हें दिये जाते थे.
रुपये दोगुनी का लालच देकर ठग लिए 36 लाख:पीड़िता ने बताया कि जब इसके बाद उन्होंने ज्यादा अमाउंट लगाया, तो उन्होंने कहा कि अब यह अमाउंट चार लोगों के ग्रुप के साथ बटेगा और ग्रुप के सभी लोग एक साथ काम करेंगे. इसके बाद जब अमाउंट देने की बात आती थी, तो वह कहते थे कि अभी एक टास्क के साथ एक टास्क और जुड़ेगा तब आपका अमाउंट आपको मिलेगा. इसके बाद साइबर ठग रिचार्ज भी उन्हीं लोगों से कराने लगे थे.
ऐसा वह नहीं ग्रुप में जुड़े सभी लोग करते थे, क्योंकि उन्हें ऐसा लगता था कि अगर रिचार्ज नहीं करते हैं तो पूरा अमाउंट वापस नहीं मिलेगा. ऐसा करते हुए उन्होंने काफी ज्यादा अमाउंट डाल दिया और फिर जब रुपये विड्रॉल की बारी आई, तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे पॉइंट्स काफी ज्यादा कम है. इसके लिए तुम्हें और पैसे देने होंगे. लालच में आकर आकांक्षा ने साइबर ठगों के खाते में 36 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट कर दिया.
27 अप्रैल की रात जब आकांक्षा ने अपने खाते में रकम वापस ना आने की बात पूछी तो ठगों ने कहा कि आपको 36 लाख का 50% और भेजना पड़ेगा, इसके बाद ही आपको पैसा वापस मिल पाएगा. ज्यादा पूछताछ करने पर साइबर सग्गू ने आकांक्षा को सभी ग्रुपों से निकालकर उनका नंबर भी ब्लॉक कर दिया. इस मामले में साइबर थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि महिला के खाते समेत अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है. साइबर टीम के द्वारा आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें- मैनपुरी में डिंपल यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे BJP प्रत्याशी जयवीर सिंह को मिली Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा, ये है वजह