देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून जिले में युवती और उसके दोस्त की अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत देहरादून की पटेल नगर कोतवाली में की है, जिसके बाद पुलिस ने साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता देहरादून की ही रहने वाली है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसके फेसबुक अकाउंट पर पिछले महीने 18 जून को अश्लील मैसेज और कुछ आपत्तिजनक फोटो भेजी गई थी. यह मैसेज अमित बाबा नाम के यूजर से आया था. इसके बाद युवती के व्हाट्सएप नंबर पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया था. मैजेस के कुछ दिनों बाद उसी नंबर से कुछ फोटो भेजी गई. यह फोटो युवती और उसके दोस्त की एडिट कर आपत्तिजनक स्थिति में बनाई गई थी.