दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में साइबर ठग ने सीमेंट कारोबारी को बनाया शिकार, छह लाख रुपए का लगाया चूना

delhi cyber crime :दिल्ली में साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है.यहां सीमेंट कारोबारी से माल देने के नाम पर 6 लाख रुपए की ठगी की गई है.साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

साइबर ठग ने सीमेंट कारोबारी को बनाया शिकार
साइबर ठग ने सीमेंट कारोबारी को बनाया शिकार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 23, 2024, 2:15 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में एक बार फिर साइबर ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी ने सीमेंट मांगने के नाम पर सीमेंट कारोबारी को छह लाख रुपए का चूना लगा दिया. जिसकी शिकायत पीड़ित ने साइबर क्राइम पोर्टल पर की है. कारोबारी की शिकायत पर उत्तरी जिला साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पड़ताल शुरू कर दी है.

उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया की लारेंस रोड इलाके के रहने वाले सीमेंट कारोबारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनके साथ किसी ने सीमेंट मांगने के नाम पर छह लाख रुपए की ठगी की है. कारोबारी ने बताया की उन्हें झज्जर में फैक्ट्री बनाने के लिए सीमेंट की जरूरत थी. जिसके लिए उन्होंने गुगल पर कंपनी का टोलफ्री नंबर देखकर एक एक्सक्यूटिव से फोन पर संपर्क किया. जिसके बाद एक अनजान नंबर से उनके पास फोन आया और उसने बताया की वह कंपनी का सेल्स एक्सक्यूटिव है.

ये भी पढ़ें :केशवपुरम इलाके के अनाज मंडी के कैशियर से गन पॉइंट पर 25 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने एक्सक्यूटिव को बताया की उन्हें थोक में सीमेंट की बोरियों की जरूरत है. फोन पर हुई बातचीत के बाद कारोबारी ने तीन लाख पांच हजार रुपए कंपनी के खाते में जमा करवा दिए हैं. कारोबारी के पास दोबारा फोन आया और एक्सक्यूटिव ने बताया कि कंपनी 2000 से कम बोरी नहीं देगी. जिसके लिए और पैसे देने होंगे. कारोबारी ने फिर से तीन लाख पांच हजार रुपए उसी खाते में जमा करवा दिए. खाते में पैसे जमा होने के बाद कॉलर ने बताया की उनका सीमेंट 14 फरवरी को पहुंच जाएगा. काफी इंतजार करने के बाद उनके पास सीमेंट नही पहुंचा और कॉलर का फोन भी स्विच ऑफ है.

पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर उत्तरी जिला साइबर थाना पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया है. कारोबारी से मिले नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर कर रही है.

ये भी पढ़ें :फर्जी वीजा मामले में 15 साल से फरार महिला को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details