नई दिल्ली:शाहदरा जिला की साइबर पुलिस ने टेलीग्राम पर सोशल मीडिया में काम करने का झांसा देकर ठगी करने वाले तीन को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक मोबाइल, सिम और एक वाई-फाई राउटर बरामद हुआ है. शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि साइबर पुलिस स्टेशन में एक महिला ने 1,10,000 की चीटिंग की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि टेलीग्राम पर उसे एक मैसेज आया था, जिसमें उसे सोशल मीडिया में काम करने का झांसा देकर की उससे ठगी की गई.
इसके बाद शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए एसीपी गुरदेव सिंह, एसीपी गुरदेव सिंह की देखरेख में एसीपी संजय कुमार, एसएचओ के मार्गदर्शन में एसआई रितु डांगी, हेड कॉन्स्टेबल अक्षय, हेड कॉन्स्टेबल रजनी, हेड कॉन्स्टेबल अजीत की एक टीम का गठन किया गया.