मंडी: साइबर ठग लोगों से पैसे ऐंठने के लिए नए नए तरीके ढूंढ रहे हैं. अब साइबर ठगों ने नकली बैंकिंग एप का सहारा लेकर लोगों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. ऐसा ही एक मामला साइबर क्राइम थाना मंडी में दर्ज हुआ है. साइबर ठगों ने मंडी शहर के एक कारोबारी को नकली एप के जरिए ठगी का शिकार बनाया है.
ठगों ने कारोबारी को अपना शिकार बनाते हुए उसके बैंक खाते में सेंधमारी कर 48 हजार 200 रुपये निकाल लिए. इस कारोबारी ने उसके साथ हुए फ्रॉड की शिकायत साइबर थाना मंडी को दी है. इस ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए मंडी शहर के हैंडलूम कारोबारी राजेश वैद्य ने बताया कि, 'बीते रविवार को उनके व्हाट्सएप मैसेज पर बैंकिंग एप के नाम से एक एपीके फाइल भेजी गई थी. फाइल के साथ ही एक मैसेज भी भेजा गया था. मैसेज में बैंकिग केवाईसी के बारे में बताया गया था. जैसे ही उन्होंने इस एप को डाउनलोड किया तो उनका फोन हैक हो गया, इसके थोड़ी देर बाद उनके खाते से पैसे डेबिट होने का मैसेज आया. रविवार-सोमवार को बैंक में छुट्टी होने के चलते मंगलवार को जब उन्होंने अपना खाता बैक में चैक करवाया तो खाते से 48 हजार 200 रुपये निकाल लिए गए थे.' उधर, साइबर क्राइम थाना एससपी मंडी मनमोहन सिंह ने इस ठगी पुष्टि की है. उन्होंने जनता से किसी अज्ञात लिंक और एप को डाउनलोड न करने की सलाह दी है. साथ ही प्रमाणित साइट और एप्लीकेशन स्टोर का प्रयोग करने की अपील की है.