चित्तौड़गढ़: जिले की साइबर थाना पुलिस ने आपरेशन एंटी-वायरस के तहत कार्रवाई कर फेसबुक पर सस्ते में डीजी जनरेटर सेट बेचने का प्रलोभन देकर 5 लाख 50988 रुपए का साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि प्रतापनगर चित्तौड़गढ़ निवासी अयूब खान पुत्र यूसुफ खान ने 14 मार्च को साइबर थाने पर दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि ठगों द्वारा फेसबुक पर सस्ते डीजी जनरेटर सेट बेचने का विज्ञापन देखा. विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नम्बरों पर कॉल किया, तो ठगों ने उसको अपनी बातों में फंसाकर अलग-अलग बहाने बनाकर कुल 5,50,988 रुपए की साइबर ठगी कर ली. जिस पर साइबर थाने पर आईटी एक्ट व धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया.