राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ये शादी का निमंत्रण नहीं ठगी का Invitation है! ऐसे बचें फ्रॉड के इस नए जाल से - अंजान नंबर से शादी का निमंत्रण

आपको भी अनजान नंबर से शादी का निमंत्रण आया है? कार्ड खोला तो हो सकते हैं ठगी के शिकार. पढ़िए ठगी का नया तरीका...

अनजान नंबर से शादी का निमंत्रण
अनजान नंबर से शादी का निमंत्रण (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 17, 2024, 12:18 PM IST

जयपुर : देवउठनी एकादशी के बाद प्रदेशभर में बंपर शादियां हैं. ऐसे में साइबर ठगों ने शादियों के निमंत्रण पत्र को भी साइबर ठगी का जरिया बना लिया है. आपको किसी अनजान नंबर से शादी का कार्ड वाट्सएप पर आता है तो खुश होने के बजाए सतर्क होने की जरूरत है. कार्ड खोलते ही साइबर ठग आपके बैंक खाते में सेंध लगा सकते हैं और पालक झपकते ही आपका बैंक खाता खाली हो सकता है.

दरअसल, साइबर ठग फ्रॉड और ठगी की वारदातों को अंजाम देने के लिए रोज अपनी तरकीब बदल रहे हैं और अब शादियों के सीजन में निमंत्रण पत्र के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. ऐसे मामले सामने आने के बाद राजस्थान पुलिस ने आमजन के लिए एडवाइजरी जारी कर खास एहतियात और सतर्कता बरतने की अपील की है.

पढ़ें.साइबर ठगों से सावधान ! आप भी न करें ये गलती...इन कदमों से दें मात

फाइल डाउनलोड करते ही पहुंच जाती है डिटेल :राजस्थान पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि शादियों के माहौल में साइबर ठगों ने शादी के कार्ड को ठगी का जरिया बना लिया है. ठगों की ओर से वाट्सएप मैसेज के जरिए शादी कार्ड की फाइल भेजी जा रही है, जिसे डाउनलोड करने पर डिवाइस में अनधिकृत एप्लिकेशन सक्रिय हो जाता है और सारा डाटा को ठगों तक पहुंचा देता है. इसके माध्यम से साइबर ठग फ्रॉड की वारदातों को अंजाम देते हैं.

अनजान नंबर से आए अटैचमेंट को करें इग्नोर :आमतौर पर किसी भी अनजान नंबर से आए अटैचमेंट में क्या जानकारी है, यह पता लगाने के लिए उसे डाउनलोड करना ही पड़ता है. फाइल डाउनलोड करते ही मोबाइल में खुफिया एप सक्रिय होने से आपकी सारी जानकारी साइबर ठगों तक पहुंच रही है. ऐसे में पुलिस ने अनजान नंबर से वाट्सएप पर आई किसी भी फाइल को डाउनलोड करने से बचने की सलाह दी है. साथ ही ऐसा कोई मैसेज आने या ठगी की वारदात होने पर ऐसे मामले की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या cybercrime.gov.in पर देने की भी अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details