दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: पांच-पांच हजार के 30 गिफ्ट कार्ड मंगवाकर महिला से 1.50 लाख की ठगी - Cyber ​​fraud with a woman in Noida - CYBER ​​FRAUD WITH A WOMAN IN NOIDA

नोएडा सेक्टर-168 निवासी एक महिला ने अपने साथ 1.5 लाख की साइबर ठगी होने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस जांच कर रही है.

नोएडा में महिला से साइबर ठगी
नोएडा में महिला से साइबर ठगी (Etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 5, 2024, 9:05 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:साइबर ठगों ने व्हाट्सएप पर एक महिला के अधिकारी की डीपी लगाकरउसके साथ एक लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली. पांच-पांच हजार के तीस गिफ्ट कार्ड ठगों ने महिला से खरीदकर भेजने के लिए कहा. ठगी की जानकारी होने के बाद महिला ने मामले की शिकायत शनिवार को एक्सप्रेसवे थाने की पुलिस से की है.

अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शुरु की जांच

पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-168 स्थित गोल्डन पाम सोसाइटी निवासी रश्मि चौहान ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में काम करती हैं. उनकी कंपनी के उच्च अधिकारी इस समय जापान गए हुए हैं. बीते दिनों रश्मि के मोबाइल पर अनजान नंबर से मैसेज आया, जिसमें उनके अधिकारी की डीपी लगी हुई थी और नाम भी लिखा था. संदेश भेजने वाले व्यक्ति के पास महिला और उसकी नौकरी से संबंधित कई निजी जानकारियां भी थीं.

जिस नंबर से मैसेज आया था वह भारतीय नंबर नहीं था. महिला के अधिकारी भी जापान में थे. ऐसे में महिला को यकीन हो गया कि मैसेज उनके अधिकारी के द्वारा ही किया गया है. मैसेज में कथित अधिकारी ने महिला से कहा कि वह जापान में एक मीटिंग ले रहे हैं और वहां ग्राहकों के लिए कुछ एप्पल के गिफ्ट कार्ड की आवश्यकता है. महिला से पांच-पांच हजार के 15 गिफ्ट कार्ड खरीदकर भेजने के लिए कहा गया.

महिला ने ऐसा ही किया. थोड़ी देर बाद दोबारा उतने की गिफ्ट कार्ड भेजने के लिए कहा गया. महिला ने दोबारा से पांच-पांच हजार के 15 गिफ्ट कार्ड भेज दिए. एक लाख 50 हजार रुपये के गिफ्ट कार्ड भेजने के बाद तीसरी बार महिला से कार्ड भेजने के लिए कहा गया तो उसे ठगी की आशंका हुई. इसके बाद महिला ने उच्च अधिकारी को कंपनी की टीम आईडी से मैसेज भेजा. अधिकारी की ओर से बताया गया कि उन्होंने ऐसा कोई भी मैसेज नहीं भेजा है. न ही उन्हें वहां ग्राहकों के लिए गिफ्ट कार्ड की आवश्यकता थी. महिला ने शिकायती पत्र में बातचीत का स्क्रीनशॉट, क्रेडिट कार्ड विवरण, वेबसाइट और कार्ड खरीदने के प्लेटफॉर्म की जानकारी भी संलग्न की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: नोएडा पुलिस ने ठगी के 22 मामले में 4.81 करोड़ रुपए कराया फ्रीज, 12 साइबर ठगों को भेजा जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details